ETV Bharat / city

रवि प्रदोष के साथ पद्मनाभ द्वादशी के कारण बन रहा उत्तम योग - तुला संक्रांति

रवि प्रदोष (Ravi Pradosh ) के दिन प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान ध्यान व योग से निवृत्त होकर तांबे के पात्र में रोली, कुमकुम, जल, लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए. भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) को शमी पत्र, बेलपत्र, दूध, सफेद पुष्प, चंदन, कुमकुम, अबीर, हल्दी, शुद्ध घी, शहद से अभिषेक किया जाना चाहिए.

ravi-pradosh-and-tula-sankranti-on-17-october
रवि प्रदोष
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 12:44 PM IST

रायपुर: शतभिषा नक्षत्र, कौलव करण और कुंभ राशि के साथ गुरु के शुभ प्रभाव में 17 अक्टूबर को प्रदोष व्रत मनाया जाएगा. रविवार को होने की वजह से इसे रवि प्रदोष (Ravi Pradosh ) कहा जाता है. इसी दिन पद्मनाभ द्वादशी (Padmanabha Dwadashi) भी है. रात्रि को चंद्रमा का आगमन मीन राशि में होगा. यह प्रवेश रात्रि लगभग 4.32 बजे होगा. इस दिन प्रबल गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. यह रवि प्रदोष व्रत सामान्य प्रदोष की तुलना में अधिक उत्तम है.

रवि प्रदोष में इस तरह करें शिव जी को प्रसन्न

ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री पंडित विनीत शर्मा (Astrologer and Vastu Shastra Pandit Vineet Sharma) ने बताया कि रवि प्रदोष के दिन प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान ध्यान व योग से निवृत्त होकर तांबे के पात्र में रोली, कुमकुम, जल, लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए. भगवान भास्कर को सूर्य को दिया जाने वाला यह दान बहुत ही प्रिय है. इस दिन भानु देवता को पूर्व दिशा की ओर मुख करके अर्ध्य दिया जाता है.

इस तरह करें भगवान शिव की पूजा

भगवान भोले शंकर बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले भगवान हैं. भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) को शमी पत्र, बेलपत्र, दूध, सफेद पुष्प, चंदन, कुमकुम, अबीर, हल्दी, शुद्ध घी, शहद से अभिषेक किया जाना चाहिए. महारुद्र को जल, गंगाजल, नर्मदा जल, पंचामृत, दुग्ध, गन्ने का रस आदि से अभिषेक करना बहुत ही शुभ माना जाता है. भगवान शंकर का अनुग्रह प्राप्त करने के लिए इस दिन शिव चालीसा, शिव तांडव, महामृत्युंजय मंत्र, शिव संकल्प मंत्र, शिव नमस्कार मंत्र आदि का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए. भगवान भोलेनाथ जी को दही, सफेद अक्षत आदि चीजें विशेष प्रिय हैं, श्री भोलेनाथ जी के महामृत्युंजय मंत्र का पाठ (recitation of mahamrityunjaya mantra) करना कल्याणकारी माना गया है.

दूर करने हैं जन्मों के पाप तो इस तरह मनाएं पापकुंशा एकादशी

प्रदोष काल में शिव की पूजा करने से मिलता है विशेष लाभ

पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि गोधूलि बेला में प्रदोष काल के समय भगवान शिव कैलाश पर्वत में प्रसन्न होकर आनंद के साथ नृत्य करते हैं. इस प्रदोष काल में इस विधि से पूजा करने से शिव जी का विशेष आशीर्वाद मिलता है. प्रदोष काल के समय पूजा करते समय यह सावधानी जरूर बरतें कि आप दोबारा स्नान करके इस प्रदोष काल का लाभ उठाएं. इस दिन निराहार और सात्विक फल-फूलों के साथ भी उपवास किया जा सकता है. यह उपवास निष्ठा और आस्थापूर्वक किया जाना चाहिए. भगवान भोलेनाथ रवि प्रदोष करने पर बहुत शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनोकामना सिद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

इसी दिन सूर्य का तुला राशि में आगमन हो रहा है. इसलिए इसे तुला संक्रांति (Tula Sankranti) भी कहा जाता है. तुला राशि सूर्य की नीच राशि है. लगभग 1 माह तक सूर्य इस राशि में विराजमान रहेंगे. इसी समय दीपावली का प्रमुख त्योहार मनाया जाता है. भगवान सूर्य देव की प्रसन्नता के लिए इस समय सभी जातकों को सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. सूर्य चालीसा, सूर्य सहस्त्रनाम, आदित्य हृदय स्त्रोत, वेदों के सूर्य मंत्र का श्रद्धापूर्वक पाठ करना चाहिए.

रायपुर: शतभिषा नक्षत्र, कौलव करण और कुंभ राशि के साथ गुरु के शुभ प्रभाव में 17 अक्टूबर को प्रदोष व्रत मनाया जाएगा. रविवार को होने की वजह से इसे रवि प्रदोष (Ravi Pradosh ) कहा जाता है. इसी दिन पद्मनाभ द्वादशी (Padmanabha Dwadashi) भी है. रात्रि को चंद्रमा का आगमन मीन राशि में होगा. यह प्रवेश रात्रि लगभग 4.32 बजे होगा. इस दिन प्रबल गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. यह रवि प्रदोष व्रत सामान्य प्रदोष की तुलना में अधिक उत्तम है.

रवि प्रदोष में इस तरह करें शिव जी को प्रसन्न

ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री पंडित विनीत शर्मा (Astrologer and Vastu Shastra Pandit Vineet Sharma) ने बताया कि रवि प्रदोष के दिन प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान ध्यान व योग से निवृत्त होकर तांबे के पात्र में रोली, कुमकुम, जल, लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए. भगवान भास्कर को सूर्य को दिया जाने वाला यह दान बहुत ही प्रिय है. इस दिन भानु देवता को पूर्व दिशा की ओर मुख करके अर्ध्य दिया जाता है.

इस तरह करें भगवान शिव की पूजा

भगवान भोले शंकर बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले भगवान हैं. भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) को शमी पत्र, बेलपत्र, दूध, सफेद पुष्प, चंदन, कुमकुम, अबीर, हल्दी, शुद्ध घी, शहद से अभिषेक किया जाना चाहिए. महारुद्र को जल, गंगाजल, नर्मदा जल, पंचामृत, दुग्ध, गन्ने का रस आदि से अभिषेक करना बहुत ही शुभ माना जाता है. भगवान शंकर का अनुग्रह प्राप्त करने के लिए इस दिन शिव चालीसा, शिव तांडव, महामृत्युंजय मंत्र, शिव संकल्प मंत्र, शिव नमस्कार मंत्र आदि का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए. भगवान भोलेनाथ जी को दही, सफेद अक्षत आदि चीजें विशेष प्रिय हैं, श्री भोलेनाथ जी के महामृत्युंजय मंत्र का पाठ (recitation of mahamrityunjaya mantra) करना कल्याणकारी माना गया है.

दूर करने हैं जन्मों के पाप तो इस तरह मनाएं पापकुंशा एकादशी

प्रदोष काल में शिव की पूजा करने से मिलता है विशेष लाभ

पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि गोधूलि बेला में प्रदोष काल के समय भगवान शिव कैलाश पर्वत में प्रसन्न होकर आनंद के साथ नृत्य करते हैं. इस प्रदोष काल में इस विधि से पूजा करने से शिव जी का विशेष आशीर्वाद मिलता है. प्रदोष काल के समय पूजा करते समय यह सावधानी जरूर बरतें कि आप दोबारा स्नान करके इस प्रदोष काल का लाभ उठाएं. इस दिन निराहार और सात्विक फल-फूलों के साथ भी उपवास किया जा सकता है. यह उपवास निष्ठा और आस्थापूर्वक किया जाना चाहिए. भगवान भोलेनाथ रवि प्रदोष करने पर बहुत शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनोकामना सिद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

इसी दिन सूर्य का तुला राशि में आगमन हो रहा है. इसलिए इसे तुला संक्रांति (Tula Sankranti) भी कहा जाता है. तुला राशि सूर्य की नीच राशि है. लगभग 1 माह तक सूर्य इस राशि में विराजमान रहेंगे. इसी समय दीपावली का प्रमुख त्योहार मनाया जाता है. भगवान सूर्य देव की प्रसन्नता के लिए इस समय सभी जातकों को सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. सूर्य चालीसा, सूर्य सहस्त्रनाम, आदित्य हृदय स्त्रोत, वेदों के सूर्य मंत्र का श्रद्धापूर्वक पाठ करना चाहिए.

Last Updated : Oct 14, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.