ETV Bharat / city

तीन साल में भूपेश सरकार ने 4 वादे भी नहीं किए पूरे: रमन सिंह - भूपेश सरकार के तीन साल पूरे

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा (raman singh statement on bhupesh government )कि भूपेश बघेल ने चार वादें भी पूरे नहीं किए हैं. सिर्फ कागजों पर ही विकास हुआ है.

raman-singh-statement-on-completion-of-three-years-of-bhupesh-government
रमन सिंह
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 2:33 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 5:26 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल होने को आ रहे हैं. भूपेश सरकार का दावा है कि उसने 36 में से 34 वादें पूरे कर लिए हैं. सिर्फ 2 वादें ही अधूरे हैं. इसे लेकर जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से ETV भारत ने सवाल किया तो उनका कहना था कि (raman singh statement on bhupesh government ) भूपेश सरकार ने 36 में से 4 वादें भी पूरे नहीं किए हैं. कर्मचारी, अधिकारी, आंगनवाड़ी के सहायक, शिक्षाकर्मी सब सड़क पर आ रहे हैं. रेडी टू ईट, बुनकर समितियों का प्राइवेटेशन हो रहा है. छत्तीसगढ़ पूरी तरीके से कर्ज के बोझ से डूबा हुआ है. छत्तीसगढ़ के सारे डेवलपमेंट रुक गए हैं. शराब की नदियां बह रही है. जुआ सट्टा अपराध बढ़ रहा है.3 साल की यही उपलब्धि है.

रमन सिंह का बयान

जब पूर्व सीएम रमन सिंह से पूछा गया कि 'आज कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे किए थे. जिसमें से 34 वादे पूरे कर लिए गए हैं. जिसके जवाब में रमन सिंह ने कहा कि '36 में से 4 वादे भी पूरे नहीं किए गए हैं. यह सारी घोषणाएं सिर्फ कागजों पर हैं'.

बिरगांव में कांग्रेस अपने लोगों को दिला रही टेंडर इसलिए नहीं हुआ विकास: अंबिका यदु

17 दिसंबर को भूपेश सरकार के 3 साल

17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को 3 साल पूरे (Bhupesh Sarkar completes three years ) होने जा रहे हैं. इन 3 साल को लेकर सरकार का दावा है कि जन घोषणा पत्र में किए गए 36 में से 34 वादे पूरे कर लिए गए हैं. महज 2 वादे ही पूरे करना शेष रह गया है. उसमें से भी एक वादा शराबबंदी पर क्रमशः सरकार आगे बढ़ रही है. वही विपक्ष ने इन वादों को सिर्फ कागजों पर पूरा होना बताया है. ऐसे में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ इसका फैसला तो प्रदेश की जनता ही करेगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल होने को आ रहे हैं. भूपेश सरकार का दावा है कि उसने 36 में से 34 वादें पूरे कर लिए हैं. सिर्फ 2 वादें ही अधूरे हैं. इसे लेकर जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से ETV भारत ने सवाल किया तो उनका कहना था कि (raman singh statement on bhupesh government ) भूपेश सरकार ने 36 में से 4 वादें भी पूरे नहीं किए हैं. कर्मचारी, अधिकारी, आंगनवाड़ी के सहायक, शिक्षाकर्मी सब सड़क पर आ रहे हैं. रेडी टू ईट, बुनकर समितियों का प्राइवेटेशन हो रहा है. छत्तीसगढ़ पूरी तरीके से कर्ज के बोझ से डूबा हुआ है. छत्तीसगढ़ के सारे डेवलपमेंट रुक गए हैं. शराब की नदियां बह रही है. जुआ सट्टा अपराध बढ़ रहा है.3 साल की यही उपलब्धि है.

रमन सिंह का बयान

जब पूर्व सीएम रमन सिंह से पूछा गया कि 'आज कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे किए थे. जिसमें से 34 वादे पूरे कर लिए गए हैं. जिसके जवाब में रमन सिंह ने कहा कि '36 में से 4 वादे भी पूरे नहीं किए गए हैं. यह सारी घोषणाएं सिर्फ कागजों पर हैं'.

बिरगांव में कांग्रेस अपने लोगों को दिला रही टेंडर इसलिए नहीं हुआ विकास: अंबिका यदु

17 दिसंबर को भूपेश सरकार के 3 साल

17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को 3 साल पूरे (Bhupesh Sarkar completes three years ) होने जा रहे हैं. इन 3 साल को लेकर सरकार का दावा है कि जन घोषणा पत्र में किए गए 36 में से 34 वादे पूरे कर लिए गए हैं. महज 2 वादे ही पूरे करना शेष रह गया है. उसमें से भी एक वादा शराबबंदी पर क्रमशः सरकार आगे बढ़ रही है. वही विपक्ष ने इन वादों को सिर्फ कागजों पर पूरा होना बताया है. ऐसे में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ इसका फैसला तो प्रदेश की जनता ही करेगी.

Last Updated : Dec 16, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.