रायपुरः शंकर नगर स्थित अपने निवास पर रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कोरोना संक्रमण से लेकर दूसरे कई मामलों पर भूपेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी की वजह से नया रायपुर में 15 दिनों से किसान धरने पर बैठे हुए हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश में हजारों की संख्या में नेता हैं. बीजेपी में नेताओं की कमी नहीं है. यहां आप 34 लोगों को स्टार प्रचारक बना सकते हैं. यह स्टार प्रचारक उपयोगिता के आधार पर बनाया गया है. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस बताए कि एटीएम को छोड़कर किसको स्टार प्रचारक बनाया गया.
अलग-अलग चुनाव को लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गैर दलीय चुनाव है. सरकार दबाव डालकर चुनाव जीत रही है. जिला पंचायत, जनपद और सरपंच के चुनाव निष्पक्ष होगा तो जनता के प्रतिनिधि जीतकर आएंगे.
सरकार की लापरवाही से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार की लापरवाही के चलते छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा शराब के शेष से कोरोना के लिए वसूल किया गया है. उसको खर्च कर कोरोना संक्रमण को रोकने का सरकार क्यों नहीं प्रयास कर रही है? बड़ी संख्या में सिटी बसें बंद हैं. कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. सरकार सिर्फ अवैध पैसे कमाने में जुटी हुई है. कैम्पा का 5000 करोड़ से ज्यादा छत्तीसगढ़ सरकार को मिला. उस पैसे से हाथी और मानव द्वंद को नहीं रोका जा रहा है. जंगल के प्राणियों की सरकार सुरक्षा नहीं कर पा रही है. सरकार में बैठे लोगों के संरक्षण में वन प्राणियों के तस्करी का काम चल रहा है.
लोगों के साथ कांग्रेस कर रही अन्याय
रायपुर विधायक ने कहा कि राजधानी के लोगों के साथ कांग्रेस सरकार अन्याय कर रही है. कांग्रेस के नेता सिर्फ बातें करते हैं. एक्सप्रेस हाईवे के मामले में सरकार 3 साल से निर्णय नहीं ले पा रही है. सरकार सिर्फ जमीन बेचने का काम कर रही है. इंदौर, जबलपुर, भोपाल में यूजर टेक्स्ट 350 है. सवाल किया कि क्या इंदौर से ज्यादा समृद्ध शहर रायपुर बन गया है. यहां पर 780 रुपए यूजर चार्ज लिया जा रहा है.गोल बाजार में छोटे-छोटे दुकानदार हैं. उनको कहा जा रहा है कि 1000-1500 स्क्वायर फीट के हिसाब से विकास शुल्क देना होगा. यह सरकार सिर्फ जनता को लूटने का काम कर रही है.
नया रायपुर में आंदोलनरत किसानों की समस्या सुनने को सरकार ने बुलाई बैठक, नहीं पहुंचे किसान नेता
बस स्टैंड पर नहीं कोई भी सुविधा
नगर निगम ने बस स्टैंड को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं किया है. कुछ लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया है. शहर में सड़कों के किनारे अतिक्रमण लगाया जा रहा है. सरकार इस पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. रायपुर शहर में स्मार्ट सिटी से सभी काम हो रहे हैं. वह अवैधानिक तरीके से किए जा रहे हैं. सरकार के पैसे से कोई काम नहीं हो रहा. इसलिए सरकार को पराजय का भय था. मेयर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष के बजाय अप्रत्यक्ष करवाया.
यूपी के लोगों को मालूम है पूरी कहानी
यूपी के लोगों को पहले से मालूम है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने किसानों को ठगा है. कांग्रेस सरकार घर-घर शराब पहुंचा रही है. 2500 बेरोजगारी भत्ता देने वाली सरकार नौजवानों के चयन के बाद उनको नियुक्तियां नहीं दे पा रही है. बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार गौधन न्याय योजना में फेल है. शहरों में गौधन न्याय योजना का क्या हाल है, सरकार बताए. गोठानो में गौधन न्याय योजना चल रही है. छत्तीसगढ़ में 5 लाख किसान अपना गोबर बेचना चाहते हैं परंतु सिर्फ 25000 किसानों का गोबर खरीदा जा रहा है. इसमें भी भेदभाव किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि चिराग परियोजना कांग्रेस की नहीं है. यह चिराग परियोजना बीजेपी के जमाने की है. उन्होंने कहा कि सरकार को किए गए वादों को पूरा करना चाहिए. नहीं तो लोगों का नेताओं पर से विश्वास ही उठ जाएगा.
छत्तीसगढ़ में किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार और किसानों के आंदोलन में टिकैत को बुलाने वाले मुख्यमंत्री के खुद के किसान आंदोलन कर रहे हैं. लखीमपुर खीरी में जाकर 50-50 मुआवजा देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने किसानों को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस सरकार को किसानों के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है. गरीबों के 18 लाख मकान भूपेश सरकार ने छीन लिया. केंद्र सरकार ने 2000 रुपए धान का समर्थन मूल्य घोषित किया है. छत्तीसगढ़ में जब यह मूल्य 2500 घोषित किया गया था उस समय भी 1650 रुपए निर्धारित था. किसानों को 850 रुपए का फायदा हो रहा था. भूपेश सरकार किसानों से 350 रुपए लूटने का काम कर रही है.