रायपुर: रायपुर पुलिस साइबर अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसी के तहत राजेंद्र नगर क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी और अपराधों के संबंध में जानकारी दी. साइबर ठगी और अपराधों से किस तरह से बचा जा सकता है, किस तरह की सावधानी बरती जा सकती है, इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया. आम जनता साइबर ठगी से बच सकें इस पर रायपुर पुलिस ने जानकारी दी. रायपुर पुलिस ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए संगवारी अभियान की शुरुआत नवंबर महीने में की थी.
राजेंद्र नगर में पुलिस ने 'फ्रेंड्स ऑफ पुलिस' कार्यक्रम के तहत पलाॅश हाईट्स कालोनी में लोगों को साइबर अपराधों से निपटने की पूरी जानकारी दी. 'साइबर संगवारी' अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव, थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर विशाल कुजूर और सायबर संगवारी की टीम मौजूद थी. टीम ने कालोनी के लोगों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और अन्य एप का किस प्रकार उपयोग करें, क्या करें, क्या न करें की जानकारी देने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे पे-टीएम, भीम, गूगल-पे आदि के उपयोग, फ्राड काॅल से कैसे बचा जाये, एटीएम कार्ड का उपयोग, olx ठगी जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
पढ़ें- साइबर फ्रॉड मामले में बड़ी सफलता, ठग गिरोह के 4 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार
साइबर संगवारी अभियान रहेगा जारी
वर्तमान समय में साइबर संबंधी ठगी के अपराध बढ़ने लगे हैं. साइबर संबंधी ठगी करने वाले लोग अलग-अलग प्रकार से लोगों को अपने झांसे में लेकर उनका भरोसा प्राप्त जीत लेते हैं. इसके बाद जानकारी के अभाव में लोग आसानी से सभी महत्वपूर्ण जानकारी ठगों को बता देते हैं. ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर रायपुर पुलिस 'साइबर संगवारी' अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत लोगों को साइबर ठगी के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.