ETV Bharat / city

Mitan Yojana in chhattisgarh: जन्म और जाति प्रमाण पत्र लेकर आवेदक के घर पहुंचे रायपुर कलेक्टर - मुख्यमंत्री मितान योजना

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार शनिवार को मितान की भूमिका में नजर आए. जाति और जन्म प्रमाणपत्र लेकर खुद आवेदक के घर पहुंचे.

Raipur collector reached Santoshi Nagar
रायपुर कलेक्टर बने मितान
author img

By

Published : May 8, 2022, 6:53 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई को मजदूर दिवस पर मितान योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में लोगों को घर बैठे ही जरूरी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकारी काम जल्दी और आसानी से होने से इसका अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. इसी के तहत शनिवार को रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar ) और नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक (Municipal Commissioner Prabhat Malik) आवेदक के घर मितान बनकर पहुंचे और उन्हें जन्म और जाति प्रमाण पत्र दिया.

दुर्ग में मितान योजना का हितग्राही उठा रहे लाभ, चंद घंटों में मिल रहे हैं जरूरी दस्तावेज

संतोषी नगर पहुंचे रायपुर कलेक्टर: रायपुर के संतोषी नगर निवासी नरेश साहू ने अपने नवजात बेटे उर्जित के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन टोल फ्री नंबर पर किया था. शनिवार ऑफिस बंद होने के कारण कलेक्टर आवेदन देने के 12 घंटे के अंदर ही मितान बनकर नरेश साहू के घर पहुंचे और बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, निवास और जाति प्रमाणपत्र परिवार को सौंपा. कुछ ही घंटों के अंदर प्रमाण पत्र मिलने और कलेक्टर के खुद घर पहुंचकर प्रमाण पत्र देने पर साहू परिवार काफी उत्साहित दिखा.

सीएम बघेल ने मितान योजना का किया शुभारंभ, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

13 जरूरी प्रमाणपत्र की सुविधा एक फोन कॉल पर: मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए 13 तरह के प्रमाणपत्र का आवेदन टोल फ्री नम्बर-14545 पर कॉल कर किए जा सकते हैं. कॉल मिलने के बाद आवेदक की सहायता के लिए मितान घर पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचाते हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क भी मात्र पचास रुपये निर्धारित है. जो कैश या ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. कोई भी आवेदक अब जाति आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र या इनमें सुधार, भूमि सूचना प्रमाणपत्र या नॉन डिजीटाइस नकल के लिए टोल फ्री नंबर पर आवेदन कर सकता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई को मजदूर दिवस पर मितान योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में लोगों को घर बैठे ही जरूरी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकारी काम जल्दी और आसानी से होने से इसका अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. इसी के तहत शनिवार को रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar ) और नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक (Municipal Commissioner Prabhat Malik) आवेदक के घर मितान बनकर पहुंचे और उन्हें जन्म और जाति प्रमाण पत्र दिया.

दुर्ग में मितान योजना का हितग्राही उठा रहे लाभ, चंद घंटों में मिल रहे हैं जरूरी दस्तावेज

संतोषी नगर पहुंचे रायपुर कलेक्टर: रायपुर के संतोषी नगर निवासी नरेश साहू ने अपने नवजात बेटे उर्जित के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन टोल फ्री नंबर पर किया था. शनिवार ऑफिस बंद होने के कारण कलेक्टर आवेदन देने के 12 घंटे के अंदर ही मितान बनकर नरेश साहू के घर पहुंचे और बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, निवास और जाति प्रमाणपत्र परिवार को सौंपा. कुछ ही घंटों के अंदर प्रमाण पत्र मिलने और कलेक्टर के खुद घर पहुंचकर प्रमाण पत्र देने पर साहू परिवार काफी उत्साहित दिखा.

सीएम बघेल ने मितान योजना का किया शुभारंभ, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

13 जरूरी प्रमाणपत्र की सुविधा एक फोन कॉल पर: मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए 13 तरह के प्रमाणपत्र का आवेदन टोल फ्री नम्बर-14545 पर कॉल कर किए जा सकते हैं. कॉल मिलने के बाद आवेदक की सहायता के लिए मितान घर पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचाते हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क भी मात्र पचास रुपये निर्धारित है. जो कैश या ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. कोई भी आवेदक अब जाति आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र या इनमें सुधार, भूमि सूचना प्रमाणपत्र या नॉन डिजीटाइस नकल के लिए टोल फ्री नंबर पर आवेदन कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.