रायपुर: राजधानी में बीते 3 दिनों से बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण उमस भरी गर्मी फिर से एक बार बढ़ गई है. मंगलवार को राजधानी में दोपहर के समय कुछ घंटे हल्की और झमाझम बारिश होने से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन पिछले 3 दिनों से तेज गर्मी और उमस महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश प्रदेश के सुकमा जिले में दर्ज की गई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि शनिवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यता मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है.
hal shashthi 2021: संतान की लंबी आयु और सुख-शांति के लिए इस तरह कीजिए हलषष्ठी में पूजा
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में स्थित है. जबकि पूर्वी छोर थोड़ा दक्षिण की ओर आ चुका है. जो बहराइच, पटना, गिरिडीह दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. शनिवार को प्रबल होकर निम्न दाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है.
1 जून से 27 अगस्त तक बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 495.8 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 706.2 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 780 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 737.1 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 833.8 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 814.8 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 847.5 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 783.6 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 611.9 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 677.8 मिली मीटर, गरियाबंद जिले में 648.5 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 803.6 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 799.5 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 682.3 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 636.4 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले 744.5 मिली मीटर, कोरबा जिले में 1032.6 मिली मीटर, कोरिया जिले में 811.5 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 585.5 मिली मीटर, मुंगेली जिले में 721.4 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 829.4 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 660.5 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 584.9 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 568.9 मिली मीटर, सुकमा जिले में 1239.5 मिली मीटर, सूरजपुर जिले में 962.8 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में 678.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.