रायपुर: राजधानी में 2 दिनों से मौसम बदला हुआ है. सोमवार और मंगलवार को राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कहीं पर मध्यम बारिश तो कहीं पर भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बुधवार को राजधानी में बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी कुछ जगहों पर हो रही है. बारिश को लेकर मंगलवार को मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. जिसमें प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यता बिलासपुर और सरगुजा संभाग में रहने की संभावना है.
CG CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में घटा कोरोना का ग्राफ, 56 मरीज मिले संक्रमित
मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र तटीय ओडिशा और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका निम्न दाब के केंद्र से उत्तर तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, वाराणसी, रांची, निम्न दाब के केंद्र होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.
1 जून से 17 अगस्त तक बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 454.6 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 614.1 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 736.7 मिली मीटर, बस्तर जिले में 618.5 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 717.8 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 745 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 728.9 मिली मीटर, दंतेवाड़ा जिले में 632.9 मिली मीटर, धमतरी जिले में 556.4 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 610 मिली मीटर, गरियाबंद जिले में 579.8 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 690.5 मिली मीटर, जशपुर जिले में 694.6 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 579.9 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 563.5 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 666.4 मिली मीटर, कोरबा जिले में 910.4 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 758 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 538.4 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 609 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 785.6 मिली मीटर, रायगढ़ जिले में 594.1 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 544.2 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 488.9 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1172 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 853.9 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 613.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.