ETV Bharat / city

पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिवहन जारी, जरूरी सामानों की बुकिंग करा रहे लोग - south east central railway

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर, बिलासपुर, नागपुर मंडल के स्टेशनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री भेजने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान की कमी नहीं हो.

Railways started parcel special train to send necessary materials
रेलवे ने शुरू की पार्सल स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:12 AM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर, बिलासपुर, नागपुर मंडल के स्टेशनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री भेजने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण जैसी जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं हो. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक लोग जरूरी सामान की बुकिंग के लिए आ रहे हैं.

Railways started parcel special train to send necessary materials
रेलवे से संपर्क कर भेजें जरूरी सामान

इस कड़ी में अधिक खराब होने वाले सामान और एग्री प्रोडक्ट्स की सुविधा के लिए "पेरिशैल" तीनों मंडलों में शुरू किया गया है. इन पार्सल के संबंध में जानकारी 24×7 हेल्पलाइन नंबर पर पाई जा सकती है.

सहायक वाणिज्य प्रबंधक और वाणिज्यिक निरीक्षकों से फोन पर संपर्क कर सकते हैं.

Railways started parcel special train to send necessary materials
अब आवश्यक सामग्री भेज सकेंगे
  • मुख्यालय बिलासपुर - 9752475962
  • रायपुर मंडल वाणिज्यिक नियंत्रण- 9752877998
  • मुख्य वाणिज्य निरीक्षक- मनोज हाटी 9752877995
  • मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- रायपुर वाई.जोसेफ 9752877967
  • मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक - दुर्ग- अमर फुटाने 9109112682
  • बिलासपुर मंडल वाणिज्यिक नियंत्रण -9752876970, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक- नीतिश कुमार पांडेय -7869964376
  • मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- राघवेन्द्र पांडेय 9630015485 नागपुर मंडल वाणिज्यिक नियंत्रण- 8600109149
  • वाणिज्य निरीक्षक- प्रवेश यादव 9561012768
  • मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- इतवारी-रमेश सदावर्ते 9822734651

पढ़ें:-रायपुर पुलिस की 'चुप्पी तोड़' मुहिम शुरू, घरेलू हिंसा पर लगेगी लगाम

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर, बिलासपुर, नागपुर मंडल के स्टेशनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री भेजने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण जैसी जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं हो. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक लोग जरूरी सामान की बुकिंग के लिए आ रहे हैं.

Railways started parcel special train to send necessary materials
रेलवे से संपर्क कर भेजें जरूरी सामान

इस कड़ी में अधिक खराब होने वाले सामान और एग्री प्रोडक्ट्स की सुविधा के लिए "पेरिशैल" तीनों मंडलों में शुरू किया गया है. इन पार्सल के संबंध में जानकारी 24×7 हेल्पलाइन नंबर पर पाई जा सकती है.

सहायक वाणिज्य प्रबंधक और वाणिज्यिक निरीक्षकों से फोन पर संपर्क कर सकते हैं.

Railways started parcel special train to send necessary materials
अब आवश्यक सामग्री भेज सकेंगे
  • मुख्यालय बिलासपुर - 9752475962
  • रायपुर मंडल वाणिज्यिक नियंत्रण- 9752877998
  • मुख्य वाणिज्य निरीक्षक- मनोज हाटी 9752877995
  • मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- रायपुर वाई.जोसेफ 9752877967
  • मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक - दुर्ग- अमर फुटाने 9109112682
  • बिलासपुर मंडल वाणिज्यिक नियंत्रण -9752876970, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक- नीतिश कुमार पांडेय -7869964376
  • मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- राघवेन्द्र पांडेय 9630015485 नागपुर मंडल वाणिज्यिक नियंत्रण- 8600109149
  • वाणिज्य निरीक्षक- प्रवेश यादव 9561012768
  • मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- इतवारी-रमेश सदावर्ते 9822734651

पढ़ें:-रायपुर पुलिस की 'चुप्पी तोड़' मुहिम शुरू, घरेलू हिंसा पर लगेगी लगाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.