ETV Bharat / city

रेलकर्मियों का 'भूख मिटाओ कोरोना हटाओ' अभियान, गरीबों में बांट रहे भोजन - Railway news

लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी 'भूख मिटाओ कोरोना हटाओ' अभियान चला रहे हैं.

Railway staff in Raipur distributing food and ration to poor and needy
रेलकर्मी गरीबों को बांट रहे राशन
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:16 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की तरफ से लॉकडाउन में प्रतिदिन लगभग 400 पैकेज भोजन की व्यवस्था नियमित तौर पर की जा रही है. 27 मार्च से विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों के लिए रेल कर्मचारी रोजाना लगभग 400 पैकेट भोजन उन क्षेत्रों में दे रहे हैं जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Railway staff in Raipur distributing food and ration to poor and needy
रेलकर्मी बांट रहे भोजन

रेल कर्मचारी अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के परिक्षेत्र में, पुलिस बल जो सड़कों पर अपनी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं, रेलवे के ऐसे स्टाफ जो लेवल क्रासिंग में कार्यरत हैं जो कि आबादी से दूर हैं, रायपुर रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच, गुढ़ियारी स्टेशन रोड, खमतराई बाजार और सरोना लेवल क्रासिंग में भोजन वितरण कर रहे हैैं.

रेलकर्मियों की 'भूख मिटाओ कोरोना हटाओ' अभियान

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को देखते हुए रेल कर्मचारी 'भूख मिटाओ कोरोना हटाओ' अभियान के तहत लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद भोजन पैकेट का वितरण कर रहे हैं. इस दौरान पके हुए भोजन पैकेट के साथ-साथ जरूरतमंदों को कच्चा खाने का पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, तेल पैकेट में भरकर दिया जा रहा है.

Railway staff in Raipur distributing food and ration to pRailway staff in Raipur distributing food and ration to poor and needyoor and needy
रेलकर्मी जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन पैकेट

अभियान को सभी रेल कर्मचारियों और अधिकारियों का मिल रहा सहयोग

रेल कर्मचारी संतोष सिंह, रविशंकर प्रसाद और कृष्णा राव जगह-जगह जाकर लोगों को भोजन पैकेट प्रदान कर रहे हैं. रायपुर रेल मंडल के अधिकारी तन्मय मुखोपाध्याय, सीनियर डीसीएम, पूनम चौधरी, सीनियर डीएफएम, सुधांशु कुमार सीनियर डीएसटीई, भावेश पांडे सीनियर डीईएन के मार्गदर्शन में और साथ ही साथ रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तरफ से भोजन उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है.

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की तरफ से लॉकडाउन में प्रतिदिन लगभग 400 पैकेज भोजन की व्यवस्था नियमित तौर पर की जा रही है. 27 मार्च से विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों के लिए रेल कर्मचारी रोजाना लगभग 400 पैकेट भोजन उन क्षेत्रों में दे रहे हैं जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Railway staff in Raipur distributing food and ration to poor and needy
रेलकर्मी बांट रहे भोजन

रेल कर्मचारी अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के परिक्षेत्र में, पुलिस बल जो सड़कों पर अपनी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं, रेलवे के ऐसे स्टाफ जो लेवल क्रासिंग में कार्यरत हैं जो कि आबादी से दूर हैं, रायपुर रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच, गुढ़ियारी स्टेशन रोड, खमतराई बाजार और सरोना लेवल क्रासिंग में भोजन वितरण कर रहे हैैं.

रेलकर्मियों की 'भूख मिटाओ कोरोना हटाओ' अभियान

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को देखते हुए रेल कर्मचारी 'भूख मिटाओ कोरोना हटाओ' अभियान के तहत लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद भोजन पैकेट का वितरण कर रहे हैं. इस दौरान पके हुए भोजन पैकेट के साथ-साथ जरूरतमंदों को कच्चा खाने का पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, तेल पैकेट में भरकर दिया जा रहा है.

Railway staff in Raipur distributing food and ration to pRailway staff in Raipur distributing food and ration to poor and needyoor and needy
रेलकर्मी जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन पैकेट

अभियान को सभी रेल कर्मचारियों और अधिकारियों का मिल रहा सहयोग

रेल कर्मचारी संतोष सिंह, रविशंकर प्रसाद और कृष्णा राव जगह-जगह जाकर लोगों को भोजन पैकेट प्रदान कर रहे हैं. रायपुर रेल मंडल के अधिकारी तन्मय मुखोपाध्याय, सीनियर डीसीएम, पूनम चौधरी, सीनियर डीएफएम, सुधांशु कुमार सीनियर डीएसटीई, भावेश पांडे सीनियर डीईएन के मार्गदर्शन में और साथ ही साथ रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तरफ से भोजन उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.