हैदराबाद: एक बार फिर छत्तीसगढ़ की गूंज देश के दूसरे राज्यों में सुनाई दी है. शुक्रवार को तेलंगाना दौरे पर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और वहां के किसानों की बात तेलंगाना की जनता के सामने उठाई. राहुल गांधी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. चुनाव के समय कांग्रेस ने दो वादे किए थे. पहला वादा किसानों की कर्जमाफी का था और दूसरा वादा किसानों का धान 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर खरीदने का वादा था. सरकार बनते ही दोनों वादे तुरंत पूरे किए गए". (Rahul Gandhi promises loan waiver in Telangana )
-
यहाँ भी निभाया है
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वहाँ भी निभाएँगे
आज तेलंगाना के वारंगल में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए हमारे किसान हित में पूरे किए गए वायदों को जनता के समक्ष रखा। @RahulGandhi
जो कहा- सो किया pic.twitter.com/WQBNfau47y
">यहाँ भी निभाया है
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2022
वहाँ भी निभाएँगे
आज तेलंगाना के वारंगल में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए हमारे किसान हित में पूरे किए गए वायदों को जनता के समक्ष रखा। @RahulGandhi
जो कहा- सो किया pic.twitter.com/WQBNfau47yयहाँ भी निभाया है
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2022
वहाँ भी निभाएँगे
आज तेलंगाना के वारंगल में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए हमारे किसान हित में पूरे किए गए वायदों को जनता के समक्ष रखा। @RahulGandhi
जो कहा- सो किया pic.twitter.com/WQBNfau47y
"तेलंगाना में भी यहीं होगा. यहां कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. किसानों को सही MSP मिलनी शुरू हो जाएगी. आपको डरने की जरूरत नहीं हैं. घबराने की जरूरत नहीं हैं. आने वाले कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ये काम करेगी. ये खोखले शब्द नहीं है. ये तेलंगाना के सपनों को पूरा करने का पहला कदम है. किसानों की मदद, किसानों की रक्षा के बिना तेलंगाना का सपना पूरा नहीं हो सकता. 15000 रुपये प्रति एकड़ डायरेक्ट लाभ हर किसानों को दिया जाएगा'. ( Rahul Gandhi mentioned Chhattisgarh model in Warangal)
वारंगल में आम सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ' छत्तीसगढ़ जाइए और वहां के किसानों से पूछिए कि उन्हें धान के क्या दाम मिल रहे हैं. पूरा छत्तीसगढ़ का किसान आपको बताएगा कि छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये क्विंटल में धान सरकार लेती है. तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर सिर्फ उद्योगपतियों की बाते सुनते हैं. वे किसानों की बातें नहीं सुनते हैं'.
वारंगल में राहुल गांधी के जन सभा का वीडियो छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया हैं. उन्होंने लिखा है कि 'यहां भी निभाया है वहां भी निभाएंगे. तेलंगाना के वारंगल में हमारे नेता राहुल गांधी जी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए हमारे किसान हित में पूरे किए गए वादों को जनता के सामने रखा. जो कहा- सो किया'.
पीसीसी चुनावों में युवाओं को मौका देने की जरूरत : पी चिदंबरम
छत्तीसगढ़ के साथ ही तेलंगाना में भी साल 2023 में चुनाव होने हैं. लिहाजा कांग्रेस पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. वारंगल में हुई जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्जमाफी का वादा किया और तेलंगाना के सीएम को राजा बताया. राहुल ने कहा कि तेलंगाना के राजा जनता की सेवा नहीं बल्कि जनता पर शासन कर रहे हैं'.
यूपी चुनावों में भी छत्तीसगढ़ मॉडल का जिक्र: इससे पहले उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हुए किसानों की कर्जमाफी, धान का समर्थन मूल्य, गोधन न्याय योजना को अपने घोषणा पत्र उन्नति विधान में जगह दी थी. लेकिन यूपी में इसका जादू चल ना सका.