रायपुर : यदि समय रहते जुगाड़ कर लिया जाए, तो थोड़े से निवेश से ही काफी अच्छी पेंशन पाई जा सकती है. आमतौर पर लोगों का भरोसा है कि एलआईसी जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है. ऐसे में एलआईसी की सबसे अच्छी पेंशन स्कीम का पूरा फायदा उठाया जा सकता है. यदि आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में 10 लाख रुपए जमा करें तो उससे अधिकतम 5 हजार रुपए महीने का ब्याज मिलता है.लेकिन एलआईसी ने इससे एक कदम आगे जाते हुए बड़ा प्लान पेश किया (new pension plan) है.
कौन हो सकता है प्लान में शामिल : एलआईसी ने हाल ही में सरल पेंशन प्लान लांच किया है. एलआईसी के इस पेंशन प्लान में एक बार निवेश करके पूरे जीवन पेंशन पाने का प्रावधान है. एलआईसी का यह पेंशन प्लान सिंगल लाइफ के लिए है. अगर कोई व्यक्ति चाहे तो साथ में अपनी पत्नी को भी इस प्लान में शामिल कर सकता है.ऐसी स्थिति में जिसकी पहले मृत्यु होगी, उसके बाद बचे व्यक्ति को उसके जीवित रहने तक पेंशन की पूरी का राशि का भुगतान हर माह किया जाएगा. वहीं दूसरे व्यक्ति की मृत्यु के बाद पेंशन प्लान में जमा किया गया पैसा नॉमिनी को दिया जाएगा.
कैसा है प्लान : एलआईसी की यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है. इस प्रकार इस पेंशन प्लान में दो विकल्प (Benefits of LIC Pension Plan Scheme) हैं.एक के तहत अकेले पेंशन ली जा सकती है और दूसरे विकल्प के तहत पत्नी के साथ पेंशन ली जा सकती है.एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम 1000 रुपये महीने की पेंशन लेना अनिवार्य है. हालांकि अधिकतम पेंशन लेने की कोई सीमा नहीं है. ऐसे में कितनी भी पेंशन का विकल्प लिया जा सकता है. एलआईसी के सरल पेंशन प्लान में 40 साल से पेंशन लेना शुरू किया जा सकता है. जहां तक अधिकतम उम्र की बात है तो यह 80 साल तय की गई है. यानी कोई भी 40 साल से लेकर 80 साल तक का व्यक्ति एलआईसी की इस पेंशन प्लान में शामिल होकर तुरंत पेंशन लेना शुरू कर सकता है.
कैसे पाएं 20 हजार : एलआईसी के सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) के तहत अगर 40 साल की उम्र में 10 लाख रुपए सिंगल प्रीमियम जमा करके पेंशन प्लान लिया जा सकता है. 10 लाख रुपए की सिंगल प्रीमियम जमा करने पर सालाना 50250 रुपये की पेंशन मिलेगी.ऐसे में अगर मासिक पेंशन का विकल्प लिया जाए तो आराम से 4200 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी. यह पेंशन आजीवन मिलेगी. अब जुगाड़ के तहत इस 4200 रुपये महीने को किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी के तहत जमा करना शुरू कर दें. इस निवेश को अगले 20 साल तक चलाएं. अब आइये जानते हैं कि 20 साल बाद यानी आपकी उम्र 60 साल होने पर कैसे 22000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
कहां लगाएं पैसा : म्यूचुअल फंड स्कीम में रिटर्न (lic pension plan return) 12 फीसदी माना गया है. ऐसे में जब आप 60 साल के होंगे तो आपकी एसआईपी बंद हो जाएगी. आपके पास 41 लाख रुपया होगा. वहीं जो 10 लाख रुपए आपने सरल पेंशन प्लान में लगाए हैं उसके बदले में आपको 4200 रुपए महीने मिल रहा है. अब बाकी 41 लाख रुपए का निवेश एलआईसी के सरल पेंशन प्लान में कर दें तो आपको करीब 18,000 रुपए महीने की नई पेंशन शुरू हो जाएगी. इस प्रकार दोनों पेंशन को मिलाकर आपको हर माह 22,000 रुपये महीने की पेंशन आजीवन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.