रायपुर : NMC बिल के विरोध में 8 अगस्त को देशभर में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहेंगी. नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वन पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने से मरीजों को परेशान होना पड़ सकता है.
प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियं ने CMHO और जिला अस्पताल के प्रभारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन NMC बिल में शामिल किए गए कई प्रावधानों का विरोध कर रहा है.