ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर से बढ़े दवाओं के दाम, बाजार में बढ़ी कोविड मेडिसीन की डिमांड - छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की खबर के बाद ही मार्केट में दवाइयों के दाम में वृद्धि हो गई है. यह दाम कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ बढ़े हैं. देखा जाय तो सामान्य दवाओं के दाम में भी 20 से 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है.

Prices of medicines increased during  Corona period
कोरोना काल में बढ़े दवाओं के दाम
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:20 AM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की वजह से आवश्यक दवाओं के दाम बढ़ गए हैं. कोरोना काल में सप्लीमेंट्री दवाइयों के दाम बाजारों में 20% से 30% तक बढ़े हैं. इससे लोगों पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया है. दवाइयां में पेरासिटामोल , वीटाडीन, मल्टीविटामिन, इम्यूनिटी बूस्टर जैसी दवाइयों के दाम में वृद्धि हुई है. कोविड के दौरान इस्तेमाल होने वाले इंस्ट्रूमेंट थर्मामीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, वेपराइजर आदि के दाम भी बढ़ गए हैं.

मार्केट में कुछ ऐसे बढ़े दवाओं के दाम

कोरोना काल में बढ़े दवाओं के दाम
दवा वर्ष 2021 वर्ष 2022
वी कंपलेक्स (विकासूल 20 गोली) 41 45
पेरासिटामोल (650 एमजी) 20.16 20.49
पेरासिटामोल (सूमो) 113 124
हेपामर्ज इंजेक्शन(लिवर बीमारी) 342 350
वीटाडीन (एंटीसेप्टिक 100 एमएल) 210 230
मल्टीविटामिन (एटूजेड15 गोली) 105 125
वेपराइजर 150 250
ऑक्सीमीटर 800 1000
थर्मामीटर 150 200

जिस दिन बघेल सरकार छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करेगी, वह गिर जाएगी- अजय चंद्राकर


दवाओं का पुख्ता इंतजाम
रायपुर दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनय कृपलानी ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यह काफी चिंता की बात है. दवाइयों की बात की जाए तो बाजार में हमने पर्याप्त स्टॉक मेंटेन किया हुआ है. विशेष रूप से कोरोना के समय इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को लेकर हम काफी संजीदा हैं. कफसिरप, विटामिन सी, पेरासिटामोल, वीटाडीन, हेपामर्ज इंजेक्शन आदि का पर्याप्त स्टॉक है.

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की वजह से आवश्यक दवाओं के दाम बढ़ गए हैं. कोरोना काल में सप्लीमेंट्री दवाइयों के दाम बाजारों में 20% से 30% तक बढ़े हैं. इससे लोगों पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया है. दवाइयां में पेरासिटामोल , वीटाडीन, मल्टीविटामिन, इम्यूनिटी बूस्टर जैसी दवाइयों के दाम में वृद्धि हुई है. कोविड के दौरान इस्तेमाल होने वाले इंस्ट्रूमेंट थर्मामीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, वेपराइजर आदि के दाम भी बढ़ गए हैं.

मार्केट में कुछ ऐसे बढ़े दवाओं के दाम

कोरोना काल में बढ़े दवाओं के दाम
दवा वर्ष 2021 वर्ष 2022
वी कंपलेक्स (विकासूल 20 गोली) 41 45
पेरासिटामोल (650 एमजी) 20.16 20.49
पेरासिटामोल (सूमो) 113 124
हेपामर्ज इंजेक्शन(लिवर बीमारी) 342 350
वीटाडीन (एंटीसेप्टिक 100 एमएल) 210 230
मल्टीविटामिन (एटूजेड15 गोली) 105 125
वेपराइजर 150 250
ऑक्सीमीटर 800 1000
थर्मामीटर 150 200

जिस दिन बघेल सरकार छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करेगी, वह गिर जाएगी- अजय चंद्राकर


दवाओं का पुख्ता इंतजाम
रायपुर दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनय कृपलानी ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यह काफी चिंता की बात है. दवाइयों की बात की जाए तो बाजार में हमने पर्याप्त स्टॉक मेंटेन किया हुआ है. विशेष रूप से कोरोना के समय इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को लेकर हम काफी संजीदा हैं. कफसिरप, विटामिन सी, पेरासिटामोल, वीटाडीन, हेपामर्ज इंजेक्शन आदि का पर्याप्त स्टॉक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.