रायपुर: जिनके लिए विधानसभा में टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे, उन्हें लोकसभा का टिकट मिला है. कांग्रेस ने रायपुर से मेयर प्रमोद दुबे को उम्मीदवार बनाया है.
महापौर हैं प्रमोद दुबे
रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद दुबे वर्तमान में महापौर हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. दुबे ने कहा था कि अगर आलाकमान मौका देता है तो वे चुनाव जरुर लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि मैं महापौर हूं और पांच विधानसभा क्षेत्रों में काम किया है. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह आगे बढ़े
मिल रहा था विधानसभा का टिकट
उनकी इच्छा को हाईकमान ने मानते हुए प्रमोद दुबे को रायपुर से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया है. पहले भी प्रमोद दुबे का नाम विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ने के लिए जमकर उछला था.
बृजमोहन के खिलाफ लड़ने को कहा गया था !
सूत्रों की मानें तो विधानासभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महापौर प्रमोद दुबे को रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़वाना चाहा था. उन्होंने इसके लिए महापौर दुबे को दिल्ली बुलाकर विशेष रुप से चर्चा की थी. इस दौरान महापौर को रायपुर दक्षिण से पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का प्रस्ताव दिया गया था.
बताया जाता है कि तब महापौर दुबे ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए मना कर दिया था कि रायपुर दक्षिण से वे आनन-फानन में चुनाव नहीं लड़ सकते, तैयारी के लिए कुछ माह पहले उन्हें प्रत्याशी घोषित किया जाता तो वे चुनाव लड़ लेते. हालांकि तब लोकसभा चुनाव सामने थे. इसे देखते हुए रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए महापौर दुबे ने अपनी दावेदारी पेश की थी.