रायपुर : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरा होने को लेकर देशभर में जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी दी. जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population control law will come soon in the country) को लेकर जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया तो केंद्रीय मंत्री ने एक लाइन में कहा " जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द ही आने वाला है. जब इतने बड़े और कड़े फैसले हो गए तो यह भी जल्दी हो जाएगा. "
ये भी पढ़ें -केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं ले रही छत्तीसगढ़ सरकार: प्रह्लाद पटेल
प्रशासन की कमी का खामियाजा भुगत रही जनता : नल जल योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा "नल जल योजना के तहत देश ने 50% से ज्यादा टारगेट को अचीव कर लिया है. लेकिन प्रदेश में सिर्फ 23% ही नल जल योजना का काम हो (Chhattisgarh backward in tap water scheme and PM housing)पाया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाख लोगों को प्रदेश में घर मिल पाया है. केंद्र ने अपने तरफ से राज्य को केंद्र के हिस्से का पैसा दिया लेकिन मैचिंग ग्रांट नहीं देने के कारण केंद्र को अपना पैसा वापस लेना पड़ा. दरअसल प्रदेश में मैनेजमेंट की समस्या है. प्रशासन अमले ने जो गलतियां की है उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है."