ETV Bharat / city

रायपुर SP की नई पहल, पुलिस कर्मियों के चिन्हित 5 थानों से एक में मिलेगी पोस्टिंग - new initiative

लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों की तबादले (transfer of police) को लेकर अच्छी खबर है. राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने तबादले को लेकर एक नई पहल की है. जिससे जवानों में खुशी की लहर तो है ही, साथ ही वे अपने मन मुताबिक थाना भी चुन सकते हैं.

Raipur SP new initiative
रायपुर SP की नई पहल
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 9:41 PM IST

रायपुरः लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों के (Transfer of policemen posted in the same police station) तबादले को लेकर अच्छी खबर है. राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक (Suprintendent of Police ) ने तबादले को लेकर एक नई पहल (new initiative) की है. जिससे जवानों में खुशी की लहर तो है ही, साथ ही वे अपने मन मुताबिक (mind police station) थाना भी चुन सकते हैं.

रायपुर SP की नई पहल

कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आईजी और एसपी की कॉन्फ्रेंस (IG and SP conference) ली थी. जिसमें सीएम बघेल ने लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों का तबादला नहीं होने से नाराजगी जाहिर की और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढाई साल से अधिक एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाए. सीएम के इस निर्देश के बाद पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला जारी है.

वहीं, रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को सुविधा देने के लिए उनके मन मुताबिक थाना चुनने का मौका दिया. जिसके लिए एसपी अग्रवाल ने जवानों से आवेदन मंगाए. इस आवेदन में एसपी अग्रवाल ने 5 कॉलम रखे. जिसमें जवानों को अपनी पसंद के पांच अलग-अलग थानों का नाम फॉर्म में दर्ज करना है. इन्हीं पांचों में से एक थाने पर जवान की पोस्टिंग कर दी जाएगी.


यह नियम और शर्तें हैं जरूरी
यदि ढाई साल से अधिक समय तक कोई पुलिसकर्मी जिले के किसी थाने में पदस्थ है तो उन्हें आवेदन भरना अनिवार्य होगा. जवानों को इस बात का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है कि वह जिन पांच थानों का नाम फॉर्म में भर रहे हैं, वह इससे पहले उस थाना क्षेत्र में पदस्थ ना हों. साथ ही उस जवान का गृह थाना क्षेत्र भी ना हो. इन्हीं शर्तों के मुताबिक पुलिस कर्मियों को आवेदन भरने होंगे.

कांकेर इलाके में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर : पुलिस से मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, और बढ़ सकता है आंकड़ा


80 फीसदी जवानों को उनके मन मुताबिक पोस्टिंग
रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से थानों में कई अधिकारी कर्मचारी पदस्थ थे. उनका तबादला करना था. क्राइटेरिया में जो जवान आ रहे हैं, उनसे आवेदन मंगाया गया और उस आवेदन में 5 ऑप्शन शामिल किया गया. उस काम में जवान अपनी पसंद का थाना भर सकते हैं. मेरी कोशिश रही कि ज्यादातर जवानों को उनके मन मुताबिक जगहों पर पोस्टिंग मिले. इसी तारतम्य में करीब 80 फ़ीसदी जवानों को उनके मन मुताबिक पोस्टिंग दी गई है. आगे भी इसी तरह तबादला किया जाएगा.


मंगाए गए हैं आवेदन

हाल ही में रायपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले के 654 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. इसमें 12 निरीक्षक, 86 प्रधान आरक्षक और 556 आरक्षक शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस अधीक्षक ने और भी आवेदन मंगाए हैं. इसी आवेदन के मुताबिक आगे भी जवानों का तबादला किया जाएगा, ताकि जवानों को अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ ही परिवार को संभालने में भी सहूलियत मिले.

रायपुरः लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों के (Transfer of policemen posted in the same police station) तबादले को लेकर अच्छी खबर है. राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक (Suprintendent of Police ) ने तबादले को लेकर एक नई पहल (new initiative) की है. जिससे जवानों में खुशी की लहर तो है ही, साथ ही वे अपने मन मुताबिक (mind police station) थाना भी चुन सकते हैं.

रायपुर SP की नई पहल

कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आईजी और एसपी की कॉन्फ्रेंस (IG and SP conference) ली थी. जिसमें सीएम बघेल ने लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों का तबादला नहीं होने से नाराजगी जाहिर की और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढाई साल से अधिक एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाए. सीएम के इस निर्देश के बाद पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला जारी है.

वहीं, रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को सुविधा देने के लिए उनके मन मुताबिक थाना चुनने का मौका दिया. जिसके लिए एसपी अग्रवाल ने जवानों से आवेदन मंगाए. इस आवेदन में एसपी अग्रवाल ने 5 कॉलम रखे. जिसमें जवानों को अपनी पसंद के पांच अलग-अलग थानों का नाम फॉर्म में दर्ज करना है. इन्हीं पांचों में से एक थाने पर जवान की पोस्टिंग कर दी जाएगी.


यह नियम और शर्तें हैं जरूरी
यदि ढाई साल से अधिक समय तक कोई पुलिसकर्मी जिले के किसी थाने में पदस्थ है तो उन्हें आवेदन भरना अनिवार्य होगा. जवानों को इस बात का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है कि वह जिन पांच थानों का नाम फॉर्म में भर रहे हैं, वह इससे पहले उस थाना क्षेत्र में पदस्थ ना हों. साथ ही उस जवान का गृह थाना क्षेत्र भी ना हो. इन्हीं शर्तों के मुताबिक पुलिस कर्मियों को आवेदन भरने होंगे.

कांकेर इलाके में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर : पुलिस से मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, और बढ़ सकता है आंकड़ा


80 फीसदी जवानों को उनके मन मुताबिक पोस्टिंग
रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से थानों में कई अधिकारी कर्मचारी पदस्थ थे. उनका तबादला करना था. क्राइटेरिया में जो जवान आ रहे हैं, उनसे आवेदन मंगाया गया और उस आवेदन में 5 ऑप्शन शामिल किया गया. उस काम में जवान अपनी पसंद का थाना भर सकते हैं. मेरी कोशिश रही कि ज्यादातर जवानों को उनके मन मुताबिक जगहों पर पोस्टिंग मिले. इसी तारतम्य में करीब 80 फ़ीसदी जवानों को उनके मन मुताबिक पोस्टिंग दी गई है. आगे भी इसी तरह तबादला किया जाएगा.


मंगाए गए हैं आवेदन

हाल ही में रायपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले के 654 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. इसमें 12 निरीक्षक, 86 प्रधान आरक्षक और 556 आरक्षक शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस अधीक्षक ने और भी आवेदन मंगाए हैं. इसी आवेदन के मुताबिक आगे भी जवानों का तबादला किया जाएगा, ताकि जवानों को अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ ही परिवार को संभालने में भी सहूलियत मिले.

Last Updated : Nov 13, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.