ETV Bharat / city

'सेवा ही समर्पण' के रूप में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन - narendra modi's birthday

राजधानी रायपुर के राजबंधा मैदान एकात्म परिसर बीजेपी कार्यालय में आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसमें उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Narendra Modi birthday) को सेवा ही समर्पण (service is dedication) के रूप में पूरे प्रदेश भर में मनाया जाएगा.

PM's birthday will be celebrated as 'Seva Hi Samarpan'
'सेवा ही समर्पण' के रूप में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 6:02 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के राजबंधा मैदान एकात्म परिसर बीजेपी कार्यालय में आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर संगठन ने कई महत्वपूर्ण योजना बना रखी है. प्रेस वार्ता में डॉ रमन सिंह के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी मौजूद रहे.

'सेवा ही समर्पण' के रूप में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि ने कहा कि 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे. उसके बाद वह लगातार 4 बार गुजरात के सीएम रहे. जनसेवक के तौर पर नरेंद्र मोदी के 20 साल पूरे हो गए हैं. इसलिए बीजेपी 20 दिन का कार्यक्रम चलाने वाली है. जिसकी तैयारी की जा चुकी है.

नरेंद्र मोदी के जीवन पर लगाई जाएगी प्रदर्शनी

सेवा ही समर्पण के नाम से पूरा कार्यक्रम चलाया जाएगा. 20 दिन अलग-अलग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. जिसमें प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की प्रदर्शनी होगी साथ ही डिजिटल प्रदर्शनी भी की जाएगी. लोग इसको अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं. गरीब बस्तियों, अनाथालय, अस्पतालों में फल वितरण का कार्यक्रम होगा. हेल्थ कैंप जिलों में किया जाएगा और डोनेशन के कार्यक्रम भी युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा.

चलेगा सफाई का काम

सफाई का कार्यक्रम चलेगा. 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है. उनके जयंती को बूथ स्तर तक मनाया जाएगा. 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती है, उस समय साफ-सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा. पूरा 20 दिन का कार्यक्रम बना है. इसके लिए प्रदेश स्तर में जिला स्तर में कमेटी बनी है. भाजपा पूरे व्यवस्थित ढंग से यह पूरा कार्यक्रम चलाएगी.

कांकेर में किसने कहा, 'कांग्रेस को वोट दोगे तो ऐसी रोड पाओगे'


केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचा पा रही सरकार
उन्होंने कहा कि यदि योजनाओं को बंद कर देना राज्य सरकार की सफलता है, यह गरीबों का कितना बड़ा नुकसान है सरकार कर रही है इसका जब लेखा-जोखा लिखा जाएगा. छत्तीसगढ़ की जनता को यथार्थ समझ में आएगा. 5 किलो जो राशन जनता को देना था उसको नहीं दे पा रही सरकार उस में असफल रही है आयुष्मान भारत जैसे महत्वपूर्ण योजना जिसमें एक करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए स्वास्थ्य की योजनाएं हैं. हिंदुस्तान के 13 करोड़ 55 लाख लोगों के लिए योजना है उस योजना का क्या हश्र छत्तीसगढ़ में हो रहा है. 11 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र की योजना है. गरीबों के लिए योजना है. भूपेश बघेल प्रधानमंत्री आवास योजना का जो पैसा उपलब्ध कराना था .11 लाख आवास नहीं बन पाए हैं. लोगों का जो नुकसान कर रही है. सरकार योजनाओं को डाइवर्ट करके उस पैसे का कहीं सही उपयोग करे तो बेहतर होता मगर भूपेश बघेल पैसा बर्बाद कर रही है. इनकी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का क्या हाल है पूरा छत्तीसगढ़ जान रहा है.


रायपुर में स्मार्ट सिटी की राशि का हो रहा दुरूपयोग
पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में जो बारिश हुई है. स्मार्ट सिटी की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. सरकार का यही स्मार्टनेस है कि पैसा जिस चीज के लिए आया है, उसी में उसका उपयोग नहीं हो रहा और आप यदि मास्टर प्लान के अनुसार डेवलपमेंट नहीं करेंगे, बड़े-बड़े नालों की चिंता नहीं करेंगे, उस पर अवैध कब्जा करवाते जाएंगे तो जिस प्रकार का डेवलपमेंट रायपुर में हुआ है, ढाई साल में यही हश्र होना था. 2 इंच बारिश में पूरा रायपुर शहर जलमग्न हो गया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की असफलता है. स्मार्ट सिटी के पूरे पैसे का दुरुपयोग करने का काम सरकार कर रही है.

रायपुरः राजधानी रायपुर के राजबंधा मैदान एकात्म परिसर बीजेपी कार्यालय में आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर संगठन ने कई महत्वपूर्ण योजना बना रखी है. प्रेस वार्ता में डॉ रमन सिंह के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी मौजूद रहे.

'सेवा ही समर्पण' के रूप में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि ने कहा कि 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे. उसके बाद वह लगातार 4 बार गुजरात के सीएम रहे. जनसेवक के तौर पर नरेंद्र मोदी के 20 साल पूरे हो गए हैं. इसलिए बीजेपी 20 दिन का कार्यक्रम चलाने वाली है. जिसकी तैयारी की जा चुकी है.

नरेंद्र मोदी के जीवन पर लगाई जाएगी प्रदर्शनी

सेवा ही समर्पण के नाम से पूरा कार्यक्रम चलाया जाएगा. 20 दिन अलग-अलग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. जिसमें प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की प्रदर्शनी होगी साथ ही डिजिटल प्रदर्शनी भी की जाएगी. लोग इसको अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं. गरीब बस्तियों, अनाथालय, अस्पतालों में फल वितरण का कार्यक्रम होगा. हेल्थ कैंप जिलों में किया जाएगा और डोनेशन के कार्यक्रम भी युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा.

चलेगा सफाई का काम

सफाई का कार्यक्रम चलेगा. 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है. उनके जयंती को बूथ स्तर तक मनाया जाएगा. 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती है, उस समय साफ-सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा. पूरा 20 दिन का कार्यक्रम बना है. इसके लिए प्रदेश स्तर में जिला स्तर में कमेटी बनी है. भाजपा पूरे व्यवस्थित ढंग से यह पूरा कार्यक्रम चलाएगी.

कांकेर में किसने कहा, 'कांग्रेस को वोट दोगे तो ऐसी रोड पाओगे'


केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचा पा रही सरकार
उन्होंने कहा कि यदि योजनाओं को बंद कर देना राज्य सरकार की सफलता है, यह गरीबों का कितना बड़ा नुकसान है सरकार कर रही है इसका जब लेखा-जोखा लिखा जाएगा. छत्तीसगढ़ की जनता को यथार्थ समझ में आएगा. 5 किलो जो राशन जनता को देना था उसको नहीं दे पा रही सरकार उस में असफल रही है आयुष्मान भारत जैसे महत्वपूर्ण योजना जिसमें एक करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए स्वास्थ्य की योजनाएं हैं. हिंदुस्तान के 13 करोड़ 55 लाख लोगों के लिए योजना है उस योजना का क्या हश्र छत्तीसगढ़ में हो रहा है. 11 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र की योजना है. गरीबों के लिए योजना है. भूपेश बघेल प्रधानमंत्री आवास योजना का जो पैसा उपलब्ध कराना था .11 लाख आवास नहीं बन पाए हैं. लोगों का जो नुकसान कर रही है. सरकार योजनाओं को डाइवर्ट करके उस पैसे का कहीं सही उपयोग करे तो बेहतर होता मगर भूपेश बघेल पैसा बर्बाद कर रही है. इनकी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का क्या हाल है पूरा छत्तीसगढ़ जान रहा है.


रायपुर में स्मार्ट सिटी की राशि का हो रहा दुरूपयोग
पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में जो बारिश हुई है. स्मार्ट सिटी की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. सरकार का यही स्मार्टनेस है कि पैसा जिस चीज के लिए आया है, उसी में उसका उपयोग नहीं हो रहा और आप यदि मास्टर प्लान के अनुसार डेवलपमेंट नहीं करेंगे, बड़े-बड़े नालों की चिंता नहीं करेंगे, उस पर अवैध कब्जा करवाते जाएंगे तो जिस प्रकार का डेवलपमेंट रायपुर में हुआ है, ढाई साल में यही हश्र होना था. 2 इंच बारिश में पूरा रायपुर शहर जलमग्न हो गया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की असफलता है. स्मार्ट सिटी के पूरे पैसे का दुरुपयोग करने का काम सरकार कर रही है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.