रायपुर: सीएम भूपेश बघेल पुणे दौरे से रायपुर लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने महात्मा फुले सम्मान मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है. पहले शरद पवार, शरद यादव जैसे लोगों को यह सम्मान मिला है. ऐसे में यह सम्मान मिला बड़ी खुशी की बात है. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार समता मूलक समाज की कल्पना में काम कर रही है. किसान , मजदूरों के हितों को लेकर हम लागातर काम कर रहे हैं. महात्मा फुले सम्मान मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान है.
यूपी में लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं-बघेल
महात्मा फुले सम्मान मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर भी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूपी में लोग चाहते हैं कि नेतृत्व परिवर्तन हो. लोगों को प्रियंका गांधी के तौर पर उम्मीद की किरण उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रही है. सीएम ने लोगों को राजभाषा दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने का काम कर रही है.
नए वैरिएंट वाले देशों से आवाजाही रोकी जाए
नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा के मद्देनजर उन्होंने कहा कि यह चुनाव समिति की बैठक में तय होगा. कोरोना के नए वैरिएंट पर सीएम ने कहा कि दूसरी लहर को समय पर रोका गया होता तो इतना बड़ा नकुसान नहीं होता. तीसरे वैरिएंट के लिए सतर्कता बरती होगी. पहली और दूसरी लहर के दौरान की गई गलतियों से सबक लेने की जरूरत है. जिस देश में नया वैरियंट मिल रहा है वहां से भारत में लोगों की आवाजाही रोकी जाए. वहां से आने वाले लोगों की जांच की जाए. कोरोना टेस्टिंग करते रहने की जरूरत है.