रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर और अन्य दूसरे रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई (Platform ticket price did not increase in Raipur ) है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई सर्कुलर या आदेश नहीं आया है. जिससे प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में वृद्धि की जाए प्लेटफॉर्म टिकट रायपुर रेलवे स्टेशन में 10 रुपए में पहले भी मिल रहा था और आज भी प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में ही दिया जा रहा है. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट में 3 गुना वृद्धि होने के बाद 30 रुपये में प्लेटफार्म टिकट दिया जा रहा (Raipur Railway Division ) है.
प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी को लेकर नहीं आया है कोई आदेश या सर्कुलर : इस माह से पर्व और त्योहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है. नवरात्रि और दशहरा पर्व जाने के बाद अब दिवाली और छठ के साथ ही अन्य दूसरे त्यौहार और पर्व भी आने वाले हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों में भीड़ भी रहेगी. रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक शिव प्रसाद पवार का कहना है कि "अभी रेलवे की तरफ से ऐसा कोई सर्कुलर या आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जिससे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट में वृद्धि किया जाए रायपुर रेलवे स्टेशन के साथ ही दूसरे रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए थी और आज भी 10 रुपए ही है"
रायपुर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों में 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट : रायपुर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए ही है. यात्रियों के परिजन या फिर परिचित 10 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट खरीद कर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफॉर्म तक आना-जाना कर रहे हैं. रायपुर रेल मंडल में अभी तक ऐसा कोई आदेश या सर्कुलर नहीं आया है. जिससे प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में वृद्धि की जाए.Raipur latest news