रायपुर: राजधानी में पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने प्राइवेट सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 10 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया है. इस कैंप में आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट शामिल हो सकते है.
प्राइवेट कंपनियों में 1179 पदों पर भर्ती: रायपुर जिला स्व रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट सेक्टर अलग अलग कंपनियों में कुल 1179 पदों पर भर्ती निकली गई है. इनमे एयरटेल पेमेन्ट बैंक लिमिटेड एवं अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मर्चेन्ट एक्सीक्यूटीव, रूरल बैंक मित्र, सिक्यूरिटी गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 79 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए 8वीं से स्नातक पास आवेदक भाग ले सकते हैं. इन पदों पर चयन के बाद अभ्यर्थियो को 7 हजार से 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
त्योहारी सीजन पर रेलवे की सौगात, छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी
इसी तरह प्राइवेट सेक्टर ओमकार सॉल्यूशन्स, रायपुर गुजरात और औरंगाबांद प्लांट के लिए ऑटोमेटेड टेक्निशियन और अमेजान पैंकिंग कंपनी अहमदाबाद के लिए वर्कर के 1100 पदों पर भर्ती करेगी. इन भर्तियों के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण आवेदक भाग ले सकते हैं. नियोजक द्वारा 11 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में होगा कैंप: योग्य आवेदक 10 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप में आयोजित किया गया है..यह कैंप रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। पात्र आवेदकों का इंटरव्यू होने के साथ ही कंपनियों में सिलेक्शन किया जाएगा