ETV Bharat / city

रमन सिंह के कहने से क्या होता है, कांग्रेस में कैसे हो जाएगा विभाजन : पीएल पुनिया - Raman Singh statement on Congress division

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने रमन सिंह के कांग्रेस के विभाजन वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रमन सिंह के कहने से कांग्रेस में विभाजन नहीं होगा.

pl-punia-reaction-to-raman-singh-statement-on-congress-division-in-chhattisgarh
रमन सिंह के बयान पर पुनिया की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 8:44 PM IST

रायपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने ही सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव पर हमला कराए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कांग्रेस के अंदर चल रहा घमासान खुलकर बाहर नजर आ गया है. हालांकि इस मामले को लेकर जब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है, मिल बैठकर बात की जाएगी. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस के विभाजन की बात कही थी. पुनिया ने रमन के इस बयान को नकारते हुए कहा कि उनके कहने से कैसे विभाजन हो जाएगा.

पीएल पुनिया

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ढाई साल में ही कांग्रेस के अंदर विभाजन की बात कही है. जवाब में पुनिया ने कहा कि 'रमन सिंह से इसका कोई मतलब नहीं है, उनके कहने से क्या होता है, कांग्रेस में विभाजन कैसे हो जाएगा, एक MLA ने अपनी बात रखी है, उसका समाधान होगा, जो रिपोर्ट दर्ज की गई थी उसमें गिरफ्तारी हो गई है. उसमें विभाजन की बात कहां से आ गई.' दोनों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुनिया ने कहा कि पार्टी के अंदर की बात है, मिल बैठकर बात की जाएगी.

विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले मामले में विपक्ष का हंगामा, सदन समिति से जांच कराने की मांग

सीएम हाउस में साथ नजर आए थे दोनों

कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह पर कुछ लोगों ने हमला किया था. इस हमले के लिए बृहस्पति ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही इसकी शिकायत हाईकमान से करने की भी बात कही थी. हालांकि इस बयान के कुछ देर बाद ही बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री निवास में एक साथ खड़े नजर आए. यह दोनों विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे और इस दौरान दोनों ने साथ में खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है. हो सकता है कि बृहस्पति ने भावना में आकर या फिर किसी के दबाव में इस तरह का बयान दिया होगा.

रायपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने ही सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव पर हमला कराए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कांग्रेस के अंदर चल रहा घमासान खुलकर बाहर नजर आ गया है. हालांकि इस मामले को लेकर जब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है, मिल बैठकर बात की जाएगी. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस के विभाजन की बात कही थी. पुनिया ने रमन के इस बयान को नकारते हुए कहा कि उनके कहने से कैसे विभाजन हो जाएगा.

पीएल पुनिया

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ढाई साल में ही कांग्रेस के अंदर विभाजन की बात कही है. जवाब में पुनिया ने कहा कि 'रमन सिंह से इसका कोई मतलब नहीं है, उनके कहने से क्या होता है, कांग्रेस में विभाजन कैसे हो जाएगा, एक MLA ने अपनी बात रखी है, उसका समाधान होगा, जो रिपोर्ट दर्ज की गई थी उसमें गिरफ्तारी हो गई है. उसमें विभाजन की बात कहां से आ गई.' दोनों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुनिया ने कहा कि पार्टी के अंदर की बात है, मिल बैठकर बात की जाएगी.

विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले मामले में विपक्ष का हंगामा, सदन समिति से जांच कराने की मांग

सीएम हाउस में साथ नजर आए थे दोनों

कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह पर कुछ लोगों ने हमला किया था. इस हमले के लिए बृहस्पति ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही इसकी शिकायत हाईकमान से करने की भी बात कही थी. हालांकि इस बयान के कुछ देर बाद ही बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री निवास में एक साथ खड़े नजर आए. यह दोनों विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे और इस दौरान दोनों ने साथ में खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है. हो सकता है कि बृहस्पति ने भावना में आकर या फिर किसी के दबाव में इस तरह का बयान दिया होगा.

Last Updated : Jul 26, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.