रायपुर: देश में करीब 100 शहरों को स्मार्ट बनाया जा रहा है. कई राज्यों की राजधानी को महानगर बनाने की भी कवायद जारी है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को भी महानगर की तरह विकसित किया जा रहा है. लगातार बढ़ती जनसंख्या और व्यापार को देखते हुए रायपुर को महानगर की तरह डेवलप करने पर काम जारी है. इसके लिए सड़क-बिजली और पानी समेत कई मूलभूत सुविधाओं पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है.
नहीं है पार्किंग की व्यवस्था
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में सड़क, पानी, बिजली के साथ तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है, लेकिन इन सबके बीच किसी महानगर को व्यवस्थित करने के लिए जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उसपर सरकार विशेष ध्यान नहीं दे रही है. किसी शहर को व्यवस्थित करने के लिए शहर में सबसे महत्वपूर्ण है, उस शहर में गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा. पार्किंग की सुविधा से सड़क पर इधर-उधर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों और उससे होने वाली असुविधा से निजात मिलती है.
भरना पड़ रहा है जुर्माना
वर्तमान में रायपुर शहर में नगर निगम तरफ से 10 पेड पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लोगों का कहना है कि कई ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें कुछ मिनटों का काम होता है. ऐसे में वे पेड पार्किंग में गाड़ी खड़ी न कर सड़क के किनारे ही लगा देते हैं. जिसके कारण दो से चार मिनट में ही जाम की स्थिति बन जाती है. इससे निजात पाने के लिए शहर में एक भी निशुल्क पार्किंग नहीं है. कई बार लोगों को 2 मिनट के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है.
300 से 700 रुपये तक जुर्माना
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 10 पेड पार्किंग है. पेड पार्किंग से बाहर गाड़ी खड़ी करने पर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों के तहत कार्रवाई करती है. शहर में नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर दो पहिया वाहनों से 300 रुपये और 4 पहिया वाहनों से 700 रुपये तक जुर्माना वसूला जाता है. नगर निगम के पेड पार्किंग में 12 घंटे के लिए दो पहिया वाहन खड़ी करने का किराया 10 रुपये है. पार्किंग में चार पहिया वाहन 4 घंटे के लिए रखने पर 20 रुपये शुल्क देना पड़ता है.
लाखों रुपये राजस्व कमा रहा निगम
रायपुर के शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड को 2020-21 के लिए 23 लाख 46 हजार 235 रुपये में ठेके पर दिया गया है. पुराना बस स्टैंड के मल्टी लेवल पार्किंग में निगम सीधे शुल्क लेता है. बूढ़ा तालाब परिक्रमा स्थल पर पार्किंग प्लेस को 8 लाख 67 हजार 565 रुपये में ठेका पर दिया गया है. शहर के गांधी मैदान पार्किंग स्थल को 8 लाख 43 हजार 70 रुपये में ठेके पर दिया गया है. पंडरी बस स्टैंड के पार्किंग एरिया को 1 लाख 78 हजार रुपये में ठेके पर दिया गया है. इन सभी पार्किंग स्थल पर पार्किंग के लिए शुल्क का निर्धारण निगम ही करता है. हालांकि सभी पार्किंग एरिया ठेके पर दिया गया है.