ETV Bharat / city

रायपुर-चेन्नई फ्लाइट में बढ़ी यात्रियों की संख्या, साउथ के यात्रियों को हो रही सुविधा - Swami Vivekananda Airport

रायपुर एयरपोर्ट से 16 दिसंबर से चेन्नई रायपुर की फ्लाइट शुरू हो गई है. इस फ्लाइट में पैसेंजरों की संख्या लगातार बढ़ रई है. 30 दिसंबर से इंदौर से रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है.

Swami Vivekananda Airport
रायपुर एयरपोर्ट
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 1:56 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से फ्लाइटों का संचालन भी बढ़ता जा रहा है. 18 दिसंबर से ही रायपुर चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू की जानी थी, लेकिन यात्रियों की डिमांड देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 16 दिसंबर से ही चेन्नई रायपुर की फ्लाइट शुरू कर दी है.

पढ़ें- यात्रियों के लिए खुशखबरी: रायपुर-इंदौर के बीच शुरू होगी चौथी विमान सेवा

रायपुर से चेन्नई के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा

रायपुर से चेन्नई की सीधी फ्लाइट हर दिन फुल जा रही है. यह फ्लाइट हफ्ते में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को संचालित की जा रही है.नई फ्लाइट शुरू होने से दक्षिण राज्यों में आने-जाने वाले यात्रियों को आसानी हो रही है. 30 दिसंबर से इंदौर रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है. अब रायपुर से एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के साथ फ्लाय बिग की उड़ानें संचालित होगी.

संचालित हो रही फ्लाइट्स का समय

संचालित हो रही फ्लाइट इंदौर से उड़ान भरकर सुबह 7.30 बजे रायपुर पहुंचेगी और रायपुर से सुबह 8 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 15 जनवरी तक हफ्ते में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी.

2019 में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के आंकड़े

माह फ्लाइट्स की संख्याकुल यात्री
जून13601,90,948
जुलाई14511,70,084
अगस्त14301,69,307
सितंबर13301,57,467
अक्टूबर16621,82,480
नवंबर15381,98,016

2020 में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के आंकड़े

माह फ्लाइट्स की संख्याकुल यात्री
जून43434,884
जुलाई48635,124
अगस्त59450,812
सितंबर86270,820
अक्टूबर10181,00,189
नवंबर12281,32,933

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से फ्लाइटों का संचालन भी बढ़ता जा रहा है. 18 दिसंबर से ही रायपुर चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू की जानी थी, लेकिन यात्रियों की डिमांड देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 16 दिसंबर से ही चेन्नई रायपुर की फ्लाइट शुरू कर दी है.

पढ़ें- यात्रियों के लिए खुशखबरी: रायपुर-इंदौर के बीच शुरू होगी चौथी विमान सेवा

रायपुर से चेन्नई के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा

रायपुर से चेन्नई की सीधी फ्लाइट हर दिन फुल जा रही है. यह फ्लाइट हफ्ते में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को संचालित की जा रही है.नई फ्लाइट शुरू होने से दक्षिण राज्यों में आने-जाने वाले यात्रियों को आसानी हो रही है. 30 दिसंबर से इंदौर रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है. अब रायपुर से एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के साथ फ्लाय बिग की उड़ानें संचालित होगी.

संचालित हो रही फ्लाइट्स का समय

संचालित हो रही फ्लाइट इंदौर से उड़ान भरकर सुबह 7.30 बजे रायपुर पहुंचेगी और रायपुर से सुबह 8 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 15 जनवरी तक हफ्ते में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी.

2019 में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के आंकड़े

माह फ्लाइट्स की संख्याकुल यात्री
जून13601,90,948
जुलाई14511,70,084
अगस्त14301,69,307
सितंबर13301,57,467
अक्टूबर16621,82,480
नवंबर15381,98,016

2020 में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के आंकड़े

माह फ्लाइट्स की संख्याकुल यात्री
जून43434,884
जुलाई48635,124
अगस्त59450,812
सितंबर86270,820
अक्टूबर10181,00,189
नवंबर12281,32,933
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.