ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रद्द की 9वीं से 12वीं की तिमाही परीक्षा - छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12 वीं का पेपर लीक

Paper leak before exam in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नौवीं से 12वीं की तिमाही परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा रद्द कर दी है. बताया जा रहा है कि यू ट्यूब चैनल के जरिए 11वीं और 12वीं का पेपर लीक हुआ है. यू ट्यूब चैनल पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

Paper leak before exam in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12 वीं का पेपर लीक
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 7:24 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी चूक सामने आई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से प्रदेश में पहली बार कक्षा नवमी से बारहवीं की तिमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न में ली जानी थी . लेकिन एग्जाम होने से पहले ही प्रश्न पत्र यूट्यूब चैनल पर लीक हो गया. पेपर लीक होने की सूचना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से तिमाही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.अब तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर स्कूल तैयार करेगा. सभी स्कूल अपने स्तर पर टाइम टेबल निर्धारित कर परीक्षा आयोजित करेंगे. Paper leak before exam in Chhattisgarh

पहली कोशिश में ही महकमा फेल: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों में बोर्ड एग्जाम के डर को दूर करने के लिए पहली बार नौवीं से बारहवीं की तिमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न में ले रहा था. इसके लिए मंडल द्वारा प्रश्न Pdf में बनाकर जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया. जिला शिक्षा अधिकारियों ने प्रश्न पत्र जिलों के स्कूलों को भेजा. लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के बाद शिक्षा विभाग के इस प्रयास पर पानी फिर गया. आनन-फानन में माध्यमिक शिक्षा मंडल को देर रात तिमाही परीक्षा रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. canceled 9th12th quarter exam

क्या कहना है अधिकारियों का: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने ईटीवी भारत को बताया " मंडल द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को व्हाट्सएप के जरिए पीडीएफ में पासवर्ड प्रोटेक्टेड पत्र भेजा गया था. एक यूट्यूब चैनल पर प्रश्न पत्र अपलोड किए जाने की सूचना मिल रही है इस संबंध में जानकरी जुटाई जा रही है."

ऐसे होनी थी तिमाही परीक्षा: कक्षा नवमी से लेकर कक्षा बारहवीं तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में तिमाही की परीक्षा के लिए 2 घंटे निर्धारित किए गए थे. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव के अलावा लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाने थे. बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र पीडीएफ के माध्यम से भेजा गया था.स्कूलों में इन प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड में लिखकर परीक्षा ली जानी थी..

11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर हुआ लीक: यूट्यूब में एक चैनल द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक किया गया था. यूट्यूब चैनल द्वारा प्रश्न पत्र के उत्तर भी यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे. पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद चैनल द्वारा अपने यूट्यूब पेज से वीडियो हटा दिया गया है. 9th to 12th paper leak in Chhattisgarh

यू ट्यूब चैनल पर होगी कार्रवाई: तिमाही पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग के उच्च अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि प्रश्न पत्र किस माध्यम से लीक हुआ. मंडल द्वारा परीक्षा निरस्त कर दी गई है. यू ट्यूब चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तैयारी चल रही है.



रायपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी चूक सामने आई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से प्रदेश में पहली बार कक्षा नवमी से बारहवीं की तिमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न में ली जानी थी . लेकिन एग्जाम होने से पहले ही प्रश्न पत्र यूट्यूब चैनल पर लीक हो गया. पेपर लीक होने की सूचना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से तिमाही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.अब तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर स्कूल तैयार करेगा. सभी स्कूल अपने स्तर पर टाइम टेबल निर्धारित कर परीक्षा आयोजित करेंगे. Paper leak before exam in Chhattisgarh

पहली कोशिश में ही महकमा फेल: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों में बोर्ड एग्जाम के डर को दूर करने के लिए पहली बार नौवीं से बारहवीं की तिमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न में ले रहा था. इसके लिए मंडल द्वारा प्रश्न Pdf में बनाकर जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया. जिला शिक्षा अधिकारियों ने प्रश्न पत्र जिलों के स्कूलों को भेजा. लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के बाद शिक्षा विभाग के इस प्रयास पर पानी फिर गया. आनन-फानन में माध्यमिक शिक्षा मंडल को देर रात तिमाही परीक्षा रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. canceled 9th12th quarter exam

क्या कहना है अधिकारियों का: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने ईटीवी भारत को बताया " मंडल द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को व्हाट्सएप के जरिए पीडीएफ में पासवर्ड प्रोटेक्टेड पत्र भेजा गया था. एक यूट्यूब चैनल पर प्रश्न पत्र अपलोड किए जाने की सूचना मिल रही है इस संबंध में जानकरी जुटाई जा रही है."

ऐसे होनी थी तिमाही परीक्षा: कक्षा नवमी से लेकर कक्षा बारहवीं तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में तिमाही की परीक्षा के लिए 2 घंटे निर्धारित किए गए थे. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव के अलावा लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाने थे. बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र पीडीएफ के माध्यम से भेजा गया था.स्कूलों में इन प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड में लिखकर परीक्षा ली जानी थी..

11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर हुआ लीक: यूट्यूब में एक चैनल द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक किया गया था. यूट्यूब चैनल द्वारा प्रश्न पत्र के उत्तर भी यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे. पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद चैनल द्वारा अपने यूट्यूब पेज से वीडियो हटा दिया गया है. 9th to 12th paper leak in Chhattisgarh

यू ट्यूब चैनल पर होगी कार्रवाई: तिमाही पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग के उच्च अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि प्रश्न पत्र किस माध्यम से लीक हुआ. मंडल द्वारा परीक्षा निरस्त कर दी गई है. यू ट्यूब चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तैयारी चल रही है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.