रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी एक सप्ताह तक बढ़ा (Paddy procurement extended one week in Chhattisgarh) दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये घोषणा की है. पहले 31 जनवरी तक धान खरीदी होनी थी. लेकिन अब एक हफ्ते बढ़ाने के बाद धान खरीदी फरवरी के पहले हफ्ते तक होगी. सीएम की घोषणा के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश से धान खरीदी का काम रूक गया था. किसानों ने शासन से धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग की थी.
बस्तर में बारिश से सैकड़ों क्विंटल धान भीग, धान खरीदी केंद्र की बदइंतजामी आई सामने
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की. इसी दौरान धान खरीदी की निर्धारित अवधि को एक सप्ताह बढ़ाने का ऐलान किया. अब 7 फरवरी तक किसानों से धान खरीदी की जाएगी. बघेल ने अधिकारियों को सीधे सोसायटियों से मिलर्स द्वारा धान का उठाव किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.
21 जनवरी तक प्रदेश में 78.92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है. यह इस साल के लक्ष्य का 75 प्रतिशत है. इस साल धान बेचने के लिए 24 लाख 5 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. धान का पंजीकृत रकबा 30 लाख 21 हजार हेक्टेयर है. इस साल पंजीकृत किसानों की संख्या में 2 लाख 52 हजार और रकबे में 2 लाख 28 हजार हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है.