रायपुरः साल 2022 के शुरुआती महीने में कालसर्प योग भी बन रहा है. जो कि 31 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक कालसर्प योग का प्रभाव रहेगा. इस बार साल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि, राहु और शुक्र की युति बन रही है जो अत्यंत शुभकारी है. मकर राशि काल पुरुष की दसवीं राशि मानी जाती है और मकर राशि के स्वामी शनिदेव कहलाते हैं, जो कि न्याय के देवता माने जाते हैं.
मकर राशि पृथ्वी तत्व की राशि है. पृथ्वी तत्व की राशि होने के कारण मकर राशि के जातक महत्वपूर्ण कार्यों को सरलता से पूरा कर लेते हैं. बड़े उद्यमी मकर राशि से जुड़े हुए लोग माने जाते हैं. साथ ही सक्रिय और ताकतवर भी होते हैं. सफल व्यक्ति जीवन और समाज में देखने को मिलेंगे. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित अरुणेश शर्मा ने बताया कि नया साल 2022 मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है.
न्याय के देवता हैं शनिदेव
अब मकर राशि में शनि देव विराजमान हैं, जो कि न्याय के देवता के रूप में जाने जाते हैं. मकर राशि के जातकों को साढ़ेसाती लगने के बावजूद शनि देव शुभता और खुशियां ला रहे हैं. शनिदेव जब मकर राशि से आगे बढ़ते हुए अपनी राशि कुंभ में जाएंगे, गुरुदेव की स्थिति द्वितीय घर में रहेंगे, जो कि अच्छी मानी जाती है. धनधान्य, जीवन में वैभव आएगा. संबंध मजबूत होंगे और कुल कुटुंम में खुशियां आएंगी.
कैरियर, मकर राशि के जातकों को कारोबार और विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. पैतृक धन से जुड़े जातकों को अच्छा परिणाम मिलेगा. मकर राशि के जातक को उपाय के रूप में शनिदेव का उपाय करना होगा और शनिदेव के लिए सबसे सरल और आसान ओम शं शनिश्चराय नमः का जाप करना होगा. यह सुखद परिणाम देंगे. भक्ति भाव में लीन होकर शनिदेव की पूजा, आराधना करनी होगी. इससे लाभ मिलेगा. मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की जरुरत है. गुरु अष्टम को देखेंगे.