रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालात ये रहे कि प्रदेश के कई इलाकों में पारा 46 डिग्री पार चला गया था. हालांकि पिछले कुछ दिन बारिश और आंधी तूफान के कारण पारा फिलहाल 43 डिग्री पर पहुंचा हुआ है. लेकिन ये राहत कुछ दिन ही रहेगी. 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है. नौतपा 2 जून तक रहेगा. माना जाता है कि इस दौरान सूर्य की तपिश प्रचंड रूप में रहती है. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ने के कारण तापमान भी बढ़ जाता है. (Nautpa begins in Chhattisgarh from may twenty five )
मौसम विभाग की मानें तो नौतपा का असर इस साल कम ही रहेगा. अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं. साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंच गया था. 24 मई से 26 मई तक प्रदेश के कई स्थानों पर बदली और बारिश की भी संभावना जताई गई है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए रहेंगे. पहले के 9 दिन गर्मी ज्यादा रहेगी. (When is Nautapa starting )
साल 2019 में नौतपा के दौरान पड़ी थी अधिक गर्मी: मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि "नौतपा के पिछले 4 सालों की बात करें तो साल 2019 में नौतपा में गर्मी की तपिश ज्यादा महसूस हुई थी. 25 मई से लेकर 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री दर्ज किया गया था. इस साल नौतपा का असर कम देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 24 से लेकर 26 मई तक प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने अथवा अंधड़ चलने के कारण अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है".
असम : बाढ़ की स्थिति में सुधार परंतु चार जिले में हालत गंभीर
सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश: नौतपा को लेकर महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला का कहना है कि " 25 मई से लेकर 15 दिनों तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. पहले के 9 दिन गर्मी और सूर्य की तपिश ज्यादा रहती है. नौतपा का मतलब होता है धूप और गर्मी से पृथ्वी का बहुत ज्यादा तपना. ऐसा माना जाता है कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही 9 नक्षत्रों में सूर्य की तपिश ज्यादा होती है, जिसे नौतपा के नाम से जाना जाता है.
सूर्य पृथ्वी के रहता है नजदीक: नौतपा में सूर्य पृथ्वी के नजदीक आने के कारण गर्मी और तापमान बढ़ जाता है. नौतपा के 9 दिनों में धूप और गर्मी तेज पड़ती है तो इससे अंदाजा लगाया जाता है कि बारिश के दिनों में अच्छी बारिश होगी. धूप और गर्मी कम पड़ती है तो बारिश के मौसम में बारिश का कम होना भी माना जाता है. सूर्य 12 राशियों और 27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है. रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा को माना जाता है. ऐसे में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो वह चंद्रमा की शीतलता के प्रभाव को पूरी तरह समाप्त कर ताप को बढ़ा देता है. यानी पृथ्वी को शीतलता नहीं मिलती. इस कारण तापमान बढ़ने के साथ गर्मी भी बढ़ जाती है.
नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े: बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा था.