ETV Bharat / city

National Cousins Day: जीवन के पहले दोस्तों को याद करने का दिन - नेशनल कजिन डे

एक छोटे बच्चे से जब उसके दोस्तों का नाम पूछा जाता है तो वह अपने चचेरे भाई बहनों का ही नाम बताता है. यानी बच्चे के पहले दोस्त उसके कजिन होते हैं. इसी मासूम प्यार को बरकरार रखने हर साल राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस 2022 (national cousins day 2022) मनाया जाता है.

national cousins day 2022
राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस 2022
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:14 AM IST

रायपुर\हैदराबाद: हर साल 24 जुलाई को चचेरे भाइयों के बीच प्यार और संबंधों को मजबूत बनाने के लिए नेशनल कजिन डे मनाया जाता है. घर में बच्चों की पहली दोस्ती अपने चचेरे भाई बहनों के साथ ही होती है. इसी दोस्ती और रिश्तों में मधुरता बरकरार रखने के लिए national cousins day 2022 मनाने की शुरुआत की गई.

राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस 2022 कैसें मनाएं:

नेशनल कजिन डे पर सभी चचेरे भाई बहन इकट्ठे होकर एक सेल्फी लें.

दूर रहने वाले चचेरे भाई बहनों को कॉल करें या वीडियो कॉलिंग से बात करें

उनसे अपने बचपन के दिनों की बात याद करें और इसका जमकर मजा लें

सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर पोस्ट करें जिसमें सब कजिन साथ में हो

World Emoji Day : जानिए कैसे मना वर्ल्ड इमोजी डे ?

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस: राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस 2022 परिवार के सदस्यों के साथ जश्न मनाने की दिन है. या यूं कहें कि पूरी तरह से परिवार का दिन है. इन दिन को सेलिब्रेट कर ना सिर्फ इस दिन को खास बनाया जा सकता है बल्कि रिश्तों को मजबूत भी मनाया जा सकता है.

रायपुर\हैदराबाद: हर साल 24 जुलाई को चचेरे भाइयों के बीच प्यार और संबंधों को मजबूत बनाने के लिए नेशनल कजिन डे मनाया जाता है. घर में बच्चों की पहली दोस्ती अपने चचेरे भाई बहनों के साथ ही होती है. इसी दोस्ती और रिश्तों में मधुरता बरकरार रखने के लिए national cousins day 2022 मनाने की शुरुआत की गई.

राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस 2022 कैसें मनाएं:

नेशनल कजिन डे पर सभी चचेरे भाई बहन इकट्ठे होकर एक सेल्फी लें.

दूर रहने वाले चचेरे भाई बहनों को कॉल करें या वीडियो कॉलिंग से बात करें

उनसे अपने बचपन के दिनों की बात याद करें और इसका जमकर मजा लें

सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर पोस्ट करें जिसमें सब कजिन साथ में हो

World Emoji Day : जानिए कैसे मना वर्ल्ड इमोजी डे ?

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस: राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस 2022 परिवार के सदस्यों के साथ जश्न मनाने की दिन है. या यूं कहें कि पूरी तरह से परिवार का दिन है. इन दिन को सेलिब्रेट कर ना सिर्फ इस दिन को खास बनाया जा सकता है बल्कि रिश्तों को मजबूत भी मनाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.