नई दिल्ली: राज्यसभा में सांसद छाया वर्मा ने लघु वनोपज, वन औषधियों और उद्यानिकी फसलों के उचित प्रसंस्करण और विक्रय का मसला उठाया. उन्होंने कहा कि लघु वनोपज, वन औषधियों और उद्यानिकी फसलों के उचित प्रसंस्करण और विक्रय की उचित व्यवस्था न होने की वजह से किसानों के उत्पादों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है.
सांसद छाया वर्मा और केटीएस तुलसी ने IPC की धारा 124ए (राजद्रोह) पर पूछा सवाल
सांसद छाया वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इसके लिए पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार से प्रसंस्करण और विक्रय हेतु सहयोग के लिए लिखा है. ऐसे क्षेत्र में कोल्ड चेन और प्रसंस्करण इकाईयों स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार ने अब तक राज्य सरकार के आग्रह पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की है.
केंद्र सरकार से की मांग
सांसद ने कहा कि इस देरी की वजह से छत्तीसगढ़ के वनांचलों में औषधियों और वनोपज के फसलों के प्रसंस्करण में अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. सांसद ने आग्रह किया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार को देखते हुए वनांचलों में औषधियों और उद्यानिकी फसलों के प्रसंस्करण के लिए आगे बढ़ कर मदद करे, जिससे किसानों और उत्पादकों को मदद मिल सके.