ETV Bharat / city

Mayor on Call in Raipur: रायपुर में आज से मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम - रायपुर नगर निगम का कार्यक्रम

mayor on call in raipur: मोर मेयर मोर द्वार के जरिए रायपुर नगर निगम सभी वार्डों की जनता से भेंट मुलाकात कर रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी और उनका निराकरण किया जाएगा.

mayor on call in raipur
रायपुर में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 10:02 AM IST

रायपुर: नगर निगम रायपुर की तरफ से नागरिकों को सुविधा देने के लिए सोमवार से मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मोर महापौर मोर द्वार के पहले दिन 27 जून को संत कबीर दास वार्ड के शासकीय मिडिल स्कूल गोगांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है. पंडित जवाहर लाल नेहरू के कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गार्डन में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक लोग अपनी समस्या बता सकते हैं. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर से वार्ड के सम्बन्ध में कोई भी फोन नंबर 9111666201 या 9301953201 पर सीधे चर्चा कर सकता है. लोग अपने सुझाव भी दे सकते हैं. (mor mahapor mor dwar program in raipur)

27 जून से 5 अगस्त तक चलेगा मोर महापौर मोर द्वार: आम नागरिकों को मूलभत सुविधाएं, सुविधाजनक ढंग से उपलब्ध कराने और उनसे मिलने वाली शिकायतों और सुझावों के त्वरित निराकरण के लिये इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मूलभूत सुविधाओ जिनमें पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण, संधारण कार्य, नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची आदि सेवाओं के संबंध में तुरंत कार्यवाही करने के उद्देश्य से सभी 70 वार्डो में 27 जून से 5 अगस्त तक मोर महापौर मोर द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

मोर महापौर मोर द्वार से खत्म होगी रायपुरवासियों की समस्या, मोर रायपुर एप भी हुआ लॉन्च !

ये भी होंगे शामिल: आयोजन में नगर पालिक निगम रायपुर के अलावा शासकीय विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, श्रम, समाज कल्याण, चिकित्सा, राजस्व के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

बस में जाएगी नगर निगम की टीम: मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य, संबंधित वार्ड पार्षद निर्धारित वार्ड में उपस्थित रहेंगे. इसके लिए नगर निगम कार्यालय से सभी बस में एक साथ अलग-अलग वार्डों के लिए रवाना होंगे.

रायपुर: नगर निगम रायपुर की तरफ से नागरिकों को सुविधा देने के लिए सोमवार से मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मोर महापौर मोर द्वार के पहले दिन 27 जून को संत कबीर दास वार्ड के शासकीय मिडिल स्कूल गोगांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है. पंडित जवाहर लाल नेहरू के कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गार्डन में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक लोग अपनी समस्या बता सकते हैं. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर से वार्ड के सम्बन्ध में कोई भी फोन नंबर 9111666201 या 9301953201 पर सीधे चर्चा कर सकता है. लोग अपने सुझाव भी दे सकते हैं. (mor mahapor mor dwar program in raipur)

27 जून से 5 अगस्त तक चलेगा मोर महापौर मोर द्वार: आम नागरिकों को मूलभत सुविधाएं, सुविधाजनक ढंग से उपलब्ध कराने और उनसे मिलने वाली शिकायतों और सुझावों के त्वरित निराकरण के लिये इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मूलभूत सुविधाओ जिनमें पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण, संधारण कार्य, नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची आदि सेवाओं के संबंध में तुरंत कार्यवाही करने के उद्देश्य से सभी 70 वार्डो में 27 जून से 5 अगस्त तक मोर महापौर मोर द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

मोर महापौर मोर द्वार से खत्म होगी रायपुरवासियों की समस्या, मोर रायपुर एप भी हुआ लॉन्च !

ये भी होंगे शामिल: आयोजन में नगर पालिक निगम रायपुर के अलावा शासकीय विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, श्रम, समाज कल्याण, चिकित्सा, राजस्व के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

बस में जाएगी नगर निगम की टीम: मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य, संबंधित वार्ड पार्षद निर्धारित वार्ड में उपस्थित रहेंगे. इसके लिए नगर निगम कार्यालय से सभी बस में एक साथ अलग-अलग वार्डों के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.