ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में जल्द दौड़ेगी मोबाइल लेबोरेटरी वैन, आधे घंटे में जांच रिपोर्ट मिलने का दावा - Covid 19 Test Van

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही मोबाइल लेबोरेटरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस वैन में कोविड-19 की जांच की सभी सुविधा उपलब्ध होगी. जिसमें आधे घंटे में ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी.

Mobile laboratory
मोबाइल लेबोरेटरी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 3:38 PM IST

रायपुर: कोविड-19 के टेस्ट के लिए मंगवाई गई विशेष मोबाइल लेबोरेटरी छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही इस विशेष मोबाइल लेबोरेटरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रायपुर नगर निगम इस मोबाइल लेबोरेटरी का संचालन करेगा.

Covid 19 Testing Van
कोविड 19 टेस्टिंग वैन

दिल्ली में बना विश्व का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, जानिए इसके निर्माण की कहानी

छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार ने मोबाइल लेबोरेटरी के माध्यम से जांच सुविधा उपलब्ध कराए जाने का फैसला लिया है. ये मोबाइल लेबोरेटरी बस झारखंड के रांची से मंगवाई गई है. इसमें कोविड-19 की जांच संबंधी सभी सुविधा उपलब्ध है. ये बस प्रदेश के अंदरुनी इलाकों में पहुंचेगी, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी इसकी मदद से लोगों की जांच करेंगे. इस बस में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ जांच किट मौजूद है. इस वाहन को ICMR के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. इस बस को खरीदने से पहले रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने इसका अवलोकन किया था.

कोविड-19 टेस्टिंग वैन

झारखंड में सरायकेला जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी वेबको (भारत इंजीनियरिंग एंड बॉडी बिल्डिंग कंपनी) ने कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग वैन का निर्माण किया है. वेबको ने दावा किया है कि मोबाइल वैन लेबोरेटरी महज आधे घंटे में कोरोना के सैंपल की जांच रिपोर्ट देगी. कंपनी ने महामारी के इस काल में कोविड-19 जांच के लिए मोबाइल वैन तैयार किया है, जहां कोविड-19 सैंपल कलेक्शन की रिपोर्ट सिर्फ आधे घंटे में उपलब्ध होगी. 2 महीने में मोबाइल टेस्टिंग वैन तैयार हो गई है, जिसकी लागत लगभग 55 लाख रुपए बताई जा रही है. इस वैन को 30 से 35 लोगों की एक टीम ने दो महीने में डिजाइन किया है.

ऐसे काम करेगी टेस्टिंग वैन

इस आधुनिक टेस्टिंग लैब वैन में सैनिटाइजर चेंबर, थर्मल स्क्रीनिंग और तीन स्टेज में कोविड-19 जांच किए जाने की सुविधा उपलब्ध है. मोबाइल वैन में टेस्टिंग प्रक्रिया के तहत संदिग्ध मरीजों की जांच सैनिटाइज कर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस वैन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं, जो खुलेंगे और संदिग्ध वैन के अंदर प्रवेश करेंगे. इसके बाद वैन में लगा दूसरा दरवाजा खुलेगा और संदिग्ध को अंदर जाना होगा. वहां लगे कैमरे और सेंसर की मदद से संदिग्ध की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, जिसके बाद आईजीजी एंटीबॉडी टेस्ट लिया जाएगा. इस जांच के बाद मौजूद लैब टेक्नीशियन गले और नाक से स्वाब का कलेक्शन करेंगे.

रायपुर: कोविड-19 के टेस्ट के लिए मंगवाई गई विशेष मोबाइल लेबोरेटरी छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही इस विशेष मोबाइल लेबोरेटरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रायपुर नगर निगम इस मोबाइल लेबोरेटरी का संचालन करेगा.

Covid 19 Testing Van
कोविड 19 टेस्टिंग वैन

दिल्ली में बना विश्व का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, जानिए इसके निर्माण की कहानी

छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार ने मोबाइल लेबोरेटरी के माध्यम से जांच सुविधा उपलब्ध कराए जाने का फैसला लिया है. ये मोबाइल लेबोरेटरी बस झारखंड के रांची से मंगवाई गई है. इसमें कोविड-19 की जांच संबंधी सभी सुविधा उपलब्ध है. ये बस प्रदेश के अंदरुनी इलाकों में पहुंचेगी, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी इसकी मदद से लोगों की जांच करेंगे. इस बस में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ जांच किट मौजूद है. इस वाहन को ICMR के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. इस बस को खरीदने से पहले रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने इसका अवलोकन किया था.

कोविड-19 टेस्टिंग वैन

झारखंड में सरायकेला जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी वेबको (भारत इंजीनियरिंग एंड बॉडी बिल्डिंग कंपनी) ने कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग वैन का निर्माण किया है. वेबको ने दावा किया है कि मोबाइल वैन लेबोरेटरी महज आधे घंटे में कोरोना के सैंपल की जांच रिपोर्ट देगी. कंपनी ने महामारी के इस काल में कोविड-19 जांच के लिए मोबाइल वैन तैयार किया है, जहां कोविड-19 सैंपल कलेक्शन की रिपोर्ट सिर्फ आधे घंटे में उपलब्ध होगी. 2 महीने में मोबाइल टेस्टिंग वैन तैयार हो गई है, जिसकी लागत लगभग 55 लाख रुपए बताई जा रही है. इस वैन को 30 से 35 लोगों की एक टीम ने दो महीने में डिजाइन किया है.

ऐसे काम करेगी टेस्टिंग वैन

इस आधुनिक टेस्टिंग लैब वैन में सैनिटाइजर चेंबर, थर्मल स्क्रीनिंग और तीन स्टेज में कोविड-19 जांच किए जाने की सुविधा उपलब्ध है. मोबाइल वैन में टेस्टिंग प्रक्रिया के तहत संदिग्ध मरीजों की जांच सैनिटाइज कर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस वैन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं, जो खुलेंगे और संदिग्ध वैन के अंदर प्रवेश करेंगे. इसके बाद वैन में लगा दूसरा दरवाजा खुलेगा और संदिग्ध को अंदर जाना होगा. वहां लगे कैमरे और सेंसर की मदद से संदिग्ध की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, जिसके बाद आईजीजी एंटीबॉडी टेस्ट लिया जाएगा. इस जांच के बाद मौजूद लैब टेक्नीशियन गले और नाक से स्वाब का कलेक्शन करेंगे.

Last Updated : Jul 9, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.