ETV Bharat / city

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना, कहा-खाली वाहवाही लूट रही कांग्रेस सरकार - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार

अपनी आदत के अनुसार रायपुर दक्षिणी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर से भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने बयान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को सिलसिलेवार गिनाया. कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई.

Brijmohan Aggarwal targeted Bhupesh Baghel
बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 7:39 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास पर रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही बारिश से बर्बाद धान को लेकर भूपेश बघेल को घेरा.

बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना

उन्होंने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सर्वे कर के किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाए. छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमित मरीजों के आंकड़े को भी लेकर कहा कि सरकार को अब गंभीर होने की जरूरत है.

Police Family protest raipur: महिला पुलिसकर्मी से मारपीट करने वालों पर होगी कार्रवाई- आईपीएस रत्ना सिंह

सिर्फ बातों की राजा है छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर दक्षिणी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ बातें करती है. छत्तीसगढ़ में तीन सालों से रूके विकास कार्य को लेकर कहा कि सप्लीमेंट्री को मिलाकर बजट करीब 1 लाख 20 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है. सरकार को यह बताना चाहिए कि अभी तक का जो बजट आया है, उसकी वास्तविक स्थिति क्या है. 50% से भी ज्यादा पैसा पूंजीगत व्यय में खर्च नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में विकास कार्य जैसे सड़क, पानी, बिजली के कामों में अभी तक खर्च नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास क्यों नहीं बन रहा. नल-जल योजना में लोगों के घर में नल क्यों नहीं लग रहा.

सरकार ने जिस पुलिस परिवार से वादे किए थे, पुलिस उन्हीं पर लाठी चला रही है. लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री जाकर 50-50 लाख रुपए देकर आ जाते हैं. नई राजधानी में पिछले 7 दिनों से किसान बैठे हैं. नई राजधानी से पैसा कमाने के लिए नया रायपुर नंबर 2 ला रहे हैं. सिर्फ अपना जेब भरने के लिए किसानों को कैसे संतुष्ट किया जाए, इसकी उन्हें चिंता नहीं है. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की हालत जर्जर है. बस्तर में 1400 पुलिस के वर्कर हथियार सौंप कर घरों में बैठ गए हैं. बस्तर आईजी ने कहा है कि वहां अपराध बढ़ गए हैं.

Politics on PM security lapse in Chhattisgarh: पीएम सुरक्षा चूक मामले पर बीजेपी की सियासत, झीरम नक्सली अटैक केस में क्यों साध रखी है चुप्पी ?

सरकार थपथपा रही खुद की पीठ

रायपुर दक्षिणी विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी सरकार नाम का कोई चीज नहीं बचा. कोरोना संक्रमण पर सरकार के पास कोई आंकड़े नहीं है. सरकार खाली ढोल पीटने का काम कर रही है. जितने लोग अस्पताल में ठीक हो रहे हैं, उससे ज्यादा लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं. बहुत सारे लोग निजी डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं. कई लोगों के लिए दवाई की व्यवस्था नहीं है.

उनके लिए राशन की व्यवस्था नहीं है. जो केंद्र सरकार ने मार्च तक के लिए 5 किलो अनाज मुफ्त में देने की व्यवस्था किया, वह भी लोगों को नहीं मिल रहा है. बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी को लेकर कहा कि सरकार कितने बेरोजगारों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया, बताए. छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं से मजाक कर रही है. नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

रायपुरः राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास पर रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही बारिश से बर्बाद धान को लेकर भूपेश बघेल को घेरा.

बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना

उन्होंने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सर्वे कर के किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाए. छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमित मरीजों के आंकड़े को भी लेकर कहा कि सरकार को अब गंभीर होने की जरूरत है.

Police Family protest raipur: महिला पुलिसकर्मी से मारपीट करने वालों पर होगी कार्रवाई- आईपीएस रत्ना सिंह

सिर्फ बातों की राजा है छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर दक्षिणी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ बातें करती है. छत्तीसगढ़ में तीन सालों से रूके विकास कार्य को लेकर कहा कि सप्लीमेंट्री को मिलाकर बजट करीब 1 लाख 20 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है. सरकार को यह बताना चाहिए कि अभी तक का जो बजट आया है, उसकी वास्तविक स्थिति क्या है. 50% से भी ज्यादा पैसा पूंजीगत व्यय में खर्च नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में विकास कार्य जैसे सड़क, पानी, बिजली के कामों में अभी तक खर्च नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास क्यों नहीं बन रहा. नल-जल योजना में लोगों के घर में नल क्यों नहीं लग रहा.

सरकार ने जिस पुलिस परिवार से वादे किए थे, पुलिस उन्हीं पर लाठी चला रही है. लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री जाकर 50-50 लाख रुपए देकर आ जाते हैं. नई राजधानी में पिछले 7 दिनों से किसान बैठे हैं. नई राजधानी से पैसा कमाने के लिए नया रायपुर नंबर 2 ला रहे हैं. सिर्फ अपना जेब भरने के लिए किसानों को कैसे संतुष्ट किया जाए, इसकी उन्हें चिंता नहीं है. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की हालत जर्जर है. बस्तर में 1400 पुलिस के वर्कर हथियार सौंप कर घरों में बैठ गए हैं. बस्तर आईजी ने कहा है कि वहां अपराध बढ़ गए हैं.

Politics on PM security lapse in Chhattisgarh: पीएम सुरक्षा चूक मामले पर बीजेपी की सियासत, झीरम नक्सली अटैक केस में क्यों साध रखी है चुप्पी ?

सरकार थपथपा रही खुद की पीठ

रायपुर दक्षिणी विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी सरकार नाम का कोई चीज नहीं बचा. कोरोना संक्रमण पर सरकार के पास कोई आंकड़े नहीं है. सरकार खाली ढोल पीटने का काम कर रही है. जितने लोग अस्पताल में ठीक हो रहे हैं, उससे ज्यादा लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं. बहुत सारे लोग निजी डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं. कई लोगों के लिए दवाई की व्यवस्था नहीं है.

उनके लिए राशन की व्यवस्था नहीं है. जो केंद्र सरकार ने मार्च तक के लिए 5 किलो अनाज मुफ्त में देने की व्यवस्था किया, वह भी लोगों को नहीं मिल रहा है. बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी को लेकर कहा कि सरकार कितने बेरोजगारों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया, बताए. छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं से मजाक कर रही है. नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.