ETV Bharat / city

रायपुर के वसाखी कैफे में नाबालिग को पहले पिलाई शराब, फिर किया दुष्कर्म, इंस्टा में हुई थी दोस्ती - रायपुर के वसाखी कैफे में नाबालिग

Minor raped in cafe: आजकल सोशल मीडिया दोस्ती करने का एक आम जरिया बन गया है लेकिन सोशल मीडिया फ्रेंड्स से संभलकर रहना भी जरूरी है. रायपुर में चंगोराभाठा की रहने वाली नाबालिग ने इंस्टा पर एक नाबालिग से दोस्ती की. दोनों के बीच कुछ दिन बात हुई. इसी बीच नाबालिग लड़के ने लड़की को कैफे में मिलने बुलाया. दोनों ने बैठकर शराब पी. लड़की जब नशे में धुत हो गई तो आरोपी नाबालिग ने उसके साथ घिनौना काम किया. लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत की. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Minor raped in Vasakhi cafe Raipur
समता कालोनी के कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:05 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शहर के समता कालोनी स्थित कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म हुआ है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने चंगोराभाठा निवासी नाबालिग को सिगरेट और शराब पिलाकर कैफे में दुष्‍कर्म किया. उरला निवासी आरोपी ने इंस्टाग्राम से दोस्ती कर वसाखी कैफे बुलाया था. बताया जा रहा है कि कैफै संचालक हनी और आरोपी आपस में दोस्त है. इस घटना में कैफे संचालक की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है. Rape in Vasakhi Cafe Raipur

पहले कराया नशा, फिर बुझाई हवस: राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक नाबालिग के साथ कैफे में दुष्कर्म हुआ है. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज किया है.

आरोपी भी नाबालिग: बताया जा रहा है कि आरोपी भी नाबालिग है. उसने पीड़िता से इंस्टाग्राम में पहले दोस्ती की. उसके बाद 13 सितंबर को उसने नाबालिग को समता कॉलोनी स्थित कैफे बुलाया. फिर उसने नाबालिग को सिरगरेट और शराब पिलाई. नशे में नाबालिग जब धुत हो गई तब बदमाश ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

रायपुर में महिला पर स्प्रे छिड़क जेवर लेकर भागी युवती

कैफे संचालक के साथ गई पीड़िता: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद आरोपी ने कैफे संचालक से पीड़िता को घर छोड़ने का कहकर कैफे से फरार हो गया. कैफे संचालक हनी अपनी बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने के लिए निकला. इसी बीच नाबालिग ने कैफे संचालक को वीआईपी रोड चलने कहा. कैफे संचालक उसे वीआईपी रोड लेकर गया. इसी दौरान पीड़िता के परिजन वीआईपी रोड पहुंचे और नाबालिग को अपने घर ले आए.

दुष्कर्म और पॉक्सो का केस: घर में परिजनों से नाबालिग ने आप बीती बताई. फिर दूसरे दिन यानी 14 सितंबर को आजाद चौक थाने में एफआईआर लिखाई गई. पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो के अलावा अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

रायपुर: राजधानी रायपुर की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शहर के समता कालोनी स्थित कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म हुआ है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने चंगोराभाठा निवासी नाबालिग को सिगरेट और शराब पिलाकर कैफे में दुष्‍कर्म किया. उरला निवासी आरोपी ने इंस्टाग्राम से दोस्ती कर वसाखी कैफे बुलाया था. बताया जा रहा है कि कैफै संचालक हनी और आरोपी आपस में दोस्त है. इस घटना में कैफे संचालक की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है. Rape in Vasakhi Cafe Raipur

पहले कराया नशा, फिर बुझाई हवस: राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक नाबालिग के साथ कैफे में दुष्कर्म हुआ है. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज किया है.

आरोपी भी नाबालिग: बताया जा रहा है कि आरोपी भी नाबालिग है. उसने पीड़िता से इंस्टाग्राम में पहले दोस्ती की. उसके बाद 13 सितंबर को उसने नाबालिग को समता कॉलोनी स्थित कैफे बुलाया. फिर उसने नाबालिग को सिरगरेट और शराब पिलाई. नशे में नाबालिग जब धुत हो गई तब बदमाश ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

रायपुर में महिला पर स्प्रे छिड़क जेवर लेकर भागी युवती

कैफे संचालक के साथ गई पीड़िता: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद आरोपी ने कैफे संचालक से पीड़िता को घर छोड़ने का कहकर कैफे से फरार हो गया. कैफे संचालक हनी अपनी बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने के लिए निकला. इसी बीच नाबालिग ने कैफे संचालक को वीआईपी रोड चलने कहा. कैफे संचालक उसे वीआईपी रोड लेकर गया. इसी दौरान पीड़िता के परिजन वीआईपी रोड पहुंचे और नाबालिग को अपने घर ले आए.

दुष्कर्म और पॉक्सो का केस: घर में परिजनों से नाबालिग ने आप बीती बताई. फिर दूसरे दिन यानी 14 सितंबर को आजाद चौक थाने में एफआईआर लिखाई गई. पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो के अलावा अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.