रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को दो साल पूरे हो गए हैं. 2 साल पूरे होने के मौके विभिन्न प्रकार आयोजन किए जा रहे हैं. कांंग्रेस अपनी उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने ETV से बातचीत की.
पढ़ें- भूपेश कैबिनेट की बैठक में 15 फैसलों पर लगी मुहर,
उपलब्धियों भरा रहा 2 साल
कृषि मंत्री ने कहा कि 2 साल उपलब्धियों भरा रहा है. हमने जो वादे किए थे वह सभी वादे पूरे हो गए. किसानों और मजदूरों चेहरों में खुशी है. जनता खुश है जो काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहा है, मैं ऐसा समझा हूं आने वाले वर्षों में छतीसगढ़ का माइलस्टोन साबित होगा.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मार्च में किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चौथी की स्थिति जाएगी. छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जो किसानों को इतने पैसे दे रहा है. इस कारण छत्तीसगढ़ के बाजारों में मंदी का असर देखने को नहीं मिला.
'भूपेश है, तो भरोसा है'
मंत्री रविंद्र चौबे ने भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर मंगलवार को रिपोर्ट कार्ड पेश किया था. चौबे ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं थी. मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो कहा, वो किया. प्रदेश के लोगों को सरकार पर विश्वास है, इसलिए छत्तीसगढ़ में नारा बन गया कि 'भूपेश है, तो भरोसा है.' उन्होंने कहा कि दो साल ये चर्चा होती है कि बात है 'अभिमान की, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की.' मंत्री ने कहा कि दो साल की सबसे बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान की है.
- सरकार ने प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 9000 करोड़ रुपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया है.
- जल कर के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ.
- बस्तर जिले के किसानों की 1764.61 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस
- सभी धान खरीदी केंद्रों में चबूतरे और पक्के शेड बनाने के लिए स्वीकृति जारी की.