ETV Bharat / city

'सरकार के दो साल की सबसे बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान, भूपेश है तो भरोसा है' - Paddy purchase arrangement in Chhattisgarh

मंत्री रविंद्र चौबे ने भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को सरकार पर विश्वास है, इसलिए छत्तीसगढ़ में नारा बन गया कि 'भूपेश है, तो भरोसा है.'

Agriculture Minister Ravindra Choubey praised Bhupesh govt
मंत्री रविंद्र चौबे
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:25 PM IST

रायपुर: मंत्री रविंद्र चौबे ने भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. चौबे ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो कहा, वो किया. प्रदेश के लोगों को सरकार पर विश्वास है, इसलिए छत्तीसगढ़ में नारा बन गया कि 'भूपेश है, तो भरोसा है.' उन्होंने कहा कि दो साल ये चर्चा होती है कि बात है 'अभिमान की, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की.' मंत्री ने कहा कि दो साल की सबसे बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान की है.

मंत्री रविंद्र चौबे ने सरकार के 2 साल के कामों की दी रिपोर्ट

पढ़ें- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात, BSP से मरोदा स्टेशन की जमीन दिलाने की मांग

रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ का बाजार गुलजार रहा. किसानों के लिए चलाई जा रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ रविंद्र चौबे ने की. उन्होंने कहा कि बघेल सरकार राज्य में किसानों को धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य दे रही है. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में पैसा पहुंचा रही है.

  • सरकार ने प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 9000 करोड़ रुपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया है.
  • जल कर के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ.
  • बस्तर जिले के किसानों की 1764.61 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस
  • सभी धान खरीदी केंद्रों में चबूतरे और पक्के शेड बनाने के लिए स्वीकृति जारी की.

केंद्र ने मंगाया राजीव गांधी न्याय योजना का ड्राफ्ट

केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ की राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पूरा ड्राफ्ट मंगाया है. केंद्र सरकार भी जानना चाह रही है कि छत्तीसगढ़ सरकार किस तरह से किसानों के हित में काम कर रही है.

केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध: चौबे

दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर भी रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रही है.

पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान

17 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं बघेल सरकार के दो साल

17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने दो साल पूरे हो रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी. 15 साल से सत्ता में रही बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था.

रविंद्र चौबे ने पूर्व की रमन सरकार पर साधा निशाना

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बीजेपी के 15 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में शोषण और भ्रष्टाचार का राज था. प्रदेश जल और मिनरल बेचने का बाजार बन गया था. कांग्रेस सरकार प्रदेश को बचाने का काम कर रही है.

रायपुर: मंत्री रविंद्र चौबे ने भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. चौबे ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो कहा, वो किया. प्रदेश के लोगों को सरकार पर विश्वास है, इसलिए छत्तीसगढ़ में नारा बन गया कि 'भूपेश है, तो भरोसा है.' उन्होंने कहा कि दो साल ये चर्चा होती है कि बात है 'अभिमान की, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की.' मंत्री ने कहा कि दो साल की सबसे बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान की है.

मंत्री रविंद्र चौबे ने सरकार के 2 साल के कामों की दी रिपोर्ट

पढ़ें- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात, BSP से मरोदा स्टेशन की जमीन दिलाने की मांग

रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ का बाजार गुलजार रहा. किसानों के लिए चलाई जा रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ रविंद्र चौबे ने की. उन्होंने कहा कि बघेल सरकार राज्य में किसानों को धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य दे रही है. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में पैसा पहुंचा रही है.

  • सरकार ने प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 9000 करोड़ रुपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया है.
  • जल कर के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ.
  • बस्तर जिले के किसानों की 1764.61 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस
  • सभी धान खरीदी केंद्रों में चबूतरे और पक्के शेड बनाने के लिए स्वीकृति जारी की.

केंद्र ने मंगाया राजीव गांधी न्याय योजना का ड्राफ्ट

केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ की राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पूरा ड्राफ्ट मंगाया है. केंद्र सरकार भी जानना चाह रही है कि छत्तीसगढ़ सरकार किस तरह से किसानों के हित में काम कर रही है.

केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध: चौबे

दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर भी रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रही है.

पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान

17 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं बघेल सरकार के दो साल

17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने दो साल पूरे हो रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी. 15 साल से सत्ता में रही बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था.

रविंद्र चौबे ने पूर्व की रमन सरकार पर साधा निशाना

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बीजेपी के 15 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में शोषण और भ्रष्टाचार का राज था. प्रदेश जल और मिनरल बेचने का बाजार बन गया था. कांग्रेस सरकार प्रदेश को बचाने का काम कर रही है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.