ETV Bharat / city

आरंग में आयोजित फिटनेस वीक में शामिल हुए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कहा-प्रशिक्षण का लोगों को मिल रहा बड़ा लाभ

नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रममंत्री डॉ.शिवकुमार (Urban Administration Development And Labor Minister Dr. Shivkumar) ने मंगलवार को डहरिया अपनी पत्नी शकुन डहरिया के साथ रायपुर में 'डॉ. शिवकुमार डहरिया फैंस क्लब' (Dr. Shivkumar Dahria Fans Club) द्वारा आयोजित निःशुल्क फिटनेस वीक (Free Fitness Week) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण लेने आये लोगों के साथ मिल कर अभ्यास किया.

fitness week organized in arang
आरंग में आयोजित फिटनेस वीक
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 12:17 PM IST

रायपुरः नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रममंत्री डॉ.शिवकुमार (Urban Administration Development And Labor Minister Dr. Shivkumar) ने मंगलवार को डहरिया अपनी पत्नी शकुन डहरिया के साथ रायपुर में 'डॉ. शिवकुमार डहरिया फैंस क्लब' (Dr. Shivkumar Dahria Fans Club) द्वारा आयोजित निःशुल्क फिटनेस वीक (Free Fitness Week) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण लेने आये लोगों के साथ मिल कर अभ्यास किया. मंत्री डॉ.डहरिया ने निःशुल्क फिटनेस वीक की सराहना करते हुए कहा कि आरंग में फिटनेस वीक (Fitness Week In Arang) का आयोजन होना, क्षेत्र के लिए बढ़िया है.

आरंग में आयोजित फिटनेस वीक में शामिल हुए मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया

ऐसे आयोजन से लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ती है. जिस तरह हमारा प्रदेश शिक्षा और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उसी तरह ऐसे आयोजन स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आयोजन समिति (Organizing Committee) के प्रमुख सजल चंद्राकार के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रशिक्षण में आये लोगों का आभार व्यक्त किया.

"भगवान" के दरबार में जाने के लिए भक्तों को इजाजत की जरूरत नहीं : बृहस्पति

लोगों में फिटनेस के प्रति काफी रुचि

वहीं, प्रशिक्षक प्रवीण माहेश्वरी ने प्रशिक्षण में आने वाले लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि आरंग के लोगों में फिटनेस के प्रति रुचि (Interest In Fitness) देख कर प्रशिक्षण (Training) देने का काफी अच्छा अनुभव मिल रहा है. इस दौरान डॉ. शिवकुमार डहरिया फैंस क्लब के प्रमुख सजल चंद्राकर ने कहा कि मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में फिटनेस वीक का आयोजन किया जा रहा है. आरंग में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसमे आरंग तथा आसपास गांव के युवा बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.

रायपुरः नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रममंत्री डॉ.शिवकुमार (Urban Administration Development And Labor Minister Dr. Shivkumar) ने मंगलवार को डहरिया अपनी पत्नी शकुन डहरिया के साथ रायपुर में 'डॉ. शिवकुमार डहरिया फैंस क्लब' (Dr. Shivkumar Dahria Fans Club) द्वारा आयोजित निःशुल्क फिटनेस वीक (Free Fitness Week) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण लेने आये लोगों के साथ मिल कर अभ्यास किया. मंत्री डॉ.डहरिया ने निःशुल्क फिटनेस वीक की सराहना करते हुए कहा कि आरंग में फिटनेस वीक (Fitness Week In Arang) का आयोजन होना, क्षेत्र के लिए बढ़िया है.

आरंग में आयोजित फिटनेस वीक में शामिल हुए मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया

ऐसे आयोजन से लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ती है. जिस तरह हमारा प्रदेश शिक्षा और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उसी तरह ऐसे आयोजन स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आयोजन समिति (Organizing Committee) के प्रमुख सजल चंद्राकार के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रशिक्षण में आये लोगों का आभार व्यक्त किया.

"भगवान" के दरबार में जाने के लिए भक्तों को इजाजत की जरूरत नहीं : बृहस्पति

लोगों में फिटनेस के प्रति काफी रुचि

वहीं, प्रशिक्षक प्रवीण माहेश्वरी ने प्रशिक्षण में आने वाले लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि आरंग के लोगों में फिटनेस के प्रति रुचि (Interest In Fitness) देख कर प्रशिक्षण (Training) देने का काफी अच्छा अनुभव मिल रहा है. इस दौरान डॉ. शिवकुमार डहरिया फैंस क्लब के प्रमुख सजल चंद्राकर ने कहा कि मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में फिटनेस वीक का आयोजन किया जा रहा है. आरंग में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसमे आरंग तथा आसपास गांव के युवा बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.

Last Updated : Oct 6, 2021, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.