रायपुर: छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से तटीय ओडिशा तक 2.1 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, साथ ही एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर और 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.
WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश की संभावना
11 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश होनी शुरू हो गई है. प्रदेश में 21 जून से 23 जून तक लगातार अनेक स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है. बता दें कि लगभग 1 सप्ताह से राजधानी में धूप तेज होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मंगलवार सुबह से राजधानी में बदली छाई हुई है, लेकिन उमस भी महसूस हो रही है.