रायपुर: राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके में शासकीय भूमि को वृद्धाश्रम के लिए जमीन आबंटित किए जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. वार्ड की पार्षद और हिंदू स्वाभिमान संगठन ने भी मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को वार्ड पार्षद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा. शासकीय भूमि पर वृद्धाश्रम आवंटन की प्रक्रिया रद्द किए जाने की मांग की. आवंटन रद्द नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी.
रायपुर में एक बार फिर थानेदारों के तबादले से हड़कंप !
विशेष समुदाय को जमीन का आवंटन: वार्ड पार्षद सुशीला धीवर ने बताया कि "मेरे वार्ड में बहुत सारे अवैध अतिक्रमण हो रहे है. इसके अलावा सड्डू में एक मामला बहुत ज्यादा गरमाया हुआ है. एक वृद्धाश्रम के लिए किसी विशेष समुदाय को जमीन आवंटित की जा रही है. जिसका विरोध हमारे वार्ड वासियों के साथ साथ, राजनीतिक दल भी कर रहे हैं. वार्ड की जमीनों को किसी भी संस्था को नहीं देना चाहिए. आज के समय में वार्डों में आबादी बढ़ रही है. स्कूल. कॉलेज, हॉस्पिटल के साथ-साथ सुलभ शौचालय, ग्राउंड की ज्यादा जरूरत पड़ रही है. सरकारी खाली पड़ी जमीनों को वार्ड विकास के लिए संरक्षित करना चाहिए. इसके लिए हमने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. उन्होंने भी इस मामले पर जांच कराने की बात कही है".
रायपुर में शुरू हुआ पहला सी मार्ट स्टोर, एक ही छत के नीचे मिलेंगे छत्तीसगढ़िया प्रोडक्ट
हिंदू स्वाभिमान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष और पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय ने बताया कि "सड्डू सेक्टर 8 के सामने बेश कीमती सरकारी भूमि है, जिसे विशेष समुदाय को वृद्ध आश्रम के लिए आवंटित किया जा रहा है. जब हमने जाकर देखा तो खाली जमीन पर बोर्ड लगाकर किसी व्यक्ति का नाम भी लिखा हुआ था. खाली जमीन पर बिजली कनेक्शन देने को लेकर जब हम ने बिजली विभाग के लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 4 दिन से हमें अधिकारी घुमा रहे हैं. हमें कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही है. हम सभी कलेक्टर से मिलने के लिए आए हैं. हमने मांग की है कि जो सरकार की बेशकीमती जमीन है. उन्हें इस तरह से किसी संस्था को आवंटित ना किया जाए. लेकिन इसका निराकरण नहीं हुआ है. अगर इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे".