ETV Bharat / city

सुहाना हुआ मौसम, आज प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बरसेंगे बदरा - Today it is raining in many districts of chhattisgarh

आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है. राजधानी में भी मंगलवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके कारण मौसम ठंडा हो गया है. रायपुर में शुक्रवार को भी रुक-रुककर दिनभर बारिश होती रही. हवाओं में नमी 98% तक पहुंच गई है.

Light to moderate rain expected
आज प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बरसेंगे बदरा
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:55 AM IST

रायपुर: प्रदेश में 5 दिनों से मानसून की झड़ी लगी हुई है. राजधानी में भी मंगलवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके कारण मौसम ठंडा हो गया है. रायपुर में शुक्रवार को भी रुक- रुककर दिनभर बारिश होती रही. हवाओं में नमी 98% तक पहुंच गई है. शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री, बिलासपुर में 28 डिग्री, पेंड्रा रोड में 28 डिग्री, अंबिकापुर में 25.5 डिग्री, जगदलपुर में 28.3 डिग्री, दुर्ग में 26.6 डिग्री और राजनादगांव में 26.5 डिग्री दर्ज किया गया.

Light to moderate rain expected
आज प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बरसेंगे बदरा

मिनीमाता हसदेव बांगो बांध को मरम्मत की जरूरत, फाइलों में अटकी मंजूरी

मौसम एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिणी मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. मानसून द्रोणिका गंगानगर नारनौल उत्तर प्रदेश में स्थित है, जिसके प्रभाव से मौसम में आज तब्दीली देखने को मिल सकती है.

Light to moderate rain expected
आज प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बरसेंगे बदरा
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 30 जुलाई तक 555.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 874.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 402.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 444.4 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 409.3 मिमी, कोण्डागांव में 479 मिमी, कांकेर में 415.3 मिमी, नारायणपुर में 590.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 458 और बीजापुर में 593.4 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

आज छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश

1 जून से 30 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा855.2 मिमी
सरगुजा413.6 मिमी
सूरजपुर595.6 मिमी
बलरामपुर540. मिमी
जशपुर529.5 मिमी
कोरिया498.7 मिमी
रायपुर499 मिमी
बलौदाबाजार618.3 मिमी
गरियाबंद502.3 मिमी
महासमुंद493.2 मिमी
धमतरी470.6 मिमी
बिलासपुर633.7 मिमी
मुंगेली593.6 मिमी
रायगढ़504.7 मिमी
जांजगीर चांपा623.9 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही612 मिमी
दुर्ग503.6 मिमी
कबीरधाम486.4 मिमी
राजनांदगांव418.3 मिमी
बालोद402.4 मिमी
बेमेतरा708.3 मिमी
बस्तर434.2 मिमी
कोंडागांव529.3 मिमी
कांकेर461.9 मिमी
नारायणपुर633 मिमी
कोरबा874.4 मिमी
बीजापुर615.2 मिमी

रायपुर: प्रदेश में 5 दिनों से मानसून की झड़ी लगी हुई है. राजधानी में भी मंगलवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके कारण मौसम ठंडा हो गया है. रायपुर में शुक्रवार को भी रुक- रुककर दिनभर बारिश होती रही. हवाओं में नमी 98% तक पहुंच गई है. शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री, बिलासपुर में 28 डिग्री, पेंड्रा रोड में 28 डिग्री, अंबिकापुर में 25.5 डिग्री, जगदलपुर में 28.3 डिग्री, दुर्ग में 26.6 डिग्री और राजनादगांव में 26.5 डिग्री दर्ज किया गया.

Light to moderate rain expected
आज प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बरसेंगे बदरा

मिनीमाता हसदेव बांगो बांध को मरम्मत की जरूरत, फाइलों में अटकी मंजूरी

मौसम एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिणी मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. मानसून द्रोणिका गंगानगर नारनौल उत्तर प्रदेश में स्थित है, जिसके प्रभाव से मौसम में आज तब्दीली देखने को मिल सकती है.

Light to moderate rain expected
आज प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बरसेंगे बदरा
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 30 जुलाई तक 555.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 874.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 402.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 444.4 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 409.3 मिमी, कोण्डागांव में 479 मिमी, कांकेर में 415.3 मिमी, नारायणपुर में 590.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 458 और बीजापुर में 593.4 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

आज छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश

1 जून से 30 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा855.2 मिमी
सरगुजा413.6 मिमी
सूरजपुर595.6 मिमी
बलरामपुर540. मिमी
जशपुर529.5 मिमी
कोरिया498.7 मिमी
रायपुर499 मिमी
बलौदाबाजार618.3 मिमी
गरियाबंद502.3 मिमी
महासमुंद493.2 मिमी
धमतरी470.6 मिमी
बिलासपुर633.7 मिमी
मुंगेली593.6 मिमी
रायगढ़504.7 मिमी
जांजगीर चांपा623.9 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही612 मिमी
दुर्ग503.6 मिमी
कबीरधाम486.4 मिमी
राजनांदगांव418.3 मिमी
बालोद402.4 मिमी
बेमेतरा708.3 मिमी
बस्तर434.2 मिमी
कोंडागांव529.3 मिमी
कांकेर461.9 मिमी
नारायणपुर633 मिमी
कोरबा874.4 मिमी
बीजापुर615.2 मिमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.