ETV Bharat / city

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 99 नए कोरोना पॉजिटिव, 673 एक्टिव केस

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:47 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 10:44 PM IST

latest update on covid19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

22:34 July 07

99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 84 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3415 पहुंच गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 673 है. 

18:06 July 07

बस्तर संभाग में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों से मंगलवार को कुल 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसकी पुष्टि प्रभारी डॉ. नवीन दुल्हानी ने की है. बस्तर संभाग के चार जिलों जिसमे बीजापुर से 2, नारायणपुर से 6, कांकेर से 8 और दंतेवाड़ा से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. सभी 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

12:32 July 07

कांकेर: नक्सल मोर्चे पर तैनात 6 और जवान कोरोना पॉजिटिव

जिले के नक्सल मोर्चे पर तैनात 6 जवानों समेत 7 लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए जवानों में 4 बीएसएफ बांदे और 2 जवान एसएसबी अन्तागढ़ के हैं. जिले में अब तक कुल 36 जवान कोरोना कि चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 32 बीएसएफ और 4 एसएसबी के जवान हैं. 

12:01 July 07

बीजापुर: महिला एवं बाल विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

बीजापुर: महिला एवं बाल विकास अधिकारी कोरोना संक्रमित, बिलासपुर से लौटे थे अधिकारी, कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने की पुष्टि.

06:07 July 07

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 92 पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 3,305

District wise figures of corona infectives
कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 92 केस सामने आए हैं. वहीं 66 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 305 हो गई है. वहीं एक्टिव केस अब 647 हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 

सोमवार को मिले मरीजों की संख्या- 

  • राजनांदगांव- 21
  • रायपुर- 18
  • जगदलपुर- 17
  • बलौदाबाजार-8
  • बिलासपुर- 7
  • सूरजपुर- 6
  • जांजगीर-चांपा- 5
  • बेमेतरा- 3
  • दुर्ग-1
  • महासमुंद- 1
  • कोरबा- 1
  • बलरामपुर- 1
  • सरगुजा- 1
  • दंतेवाड़ा- 1
  • नारायणपुर- 1

22:34 July 07

99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 84 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3415 पहुंच गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 673 है. 

18:06 July 07

बस्तर संभाग में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों से मंगलवार को कुल 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसकी पुष्टि प्रभारी डॉ. नवीन दुल्हानी ने की है. बस्तर संभाग के चार जिलों जिसमे बीजापुर से 2, नारायणपुर से 6, कांकेर से 8 और दंतेवाड़ा से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. सभी 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

12:32 July 07

कांकेर: नक्सल मोर्चे पर तैनात 6 और जवान कोरोना पॉजिटिव

जिले के नक्सल मोर्चे पर तैनात 6 जवानों समेत 7 लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए जवानों में 4 बीएसएफ बांदे और 2 जवान एसएसबी अन्तागढ़ के हैं. जिले में अब तक कुल 36 जवान कोरोना कि चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 32 बीएसएफ और 4 एसएसबी के जवान हैं. 

12:01 July 07

बीजापुर: महिला एवं बाल विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

बीजापुर: महिला एवं बाल विकास अधिकारी कोरोना संक्रमित, बिलासपुर से लौटे थे अधिकारी, कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने की पुष्टि.

06:07 July 07

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 92 पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 3,305

District wise figures of corona infectives
कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 92 केस सामने आए हैं. वहीं 66 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 305 हो गई है. वहीं एक्टिव केस अब 647 हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 

सोमवार को मिले मरीजों की संख्या- 

  • राजनांदगांव- 21
  • रायपुर- 18
  • जगदलपुर- 17
  • बलौदाबाजार-8
  • बिलासपुर- 7
  • सूरजपुर- 6
  • जांजगीर-चांपा- 5
  • बेमेतरा- 3
  • दुर्ग-1
  • महासमुंद- 1
  • कोरबा- 1
  • बलरामपुर- 1
  • सरगुजा- 1
  • दंतेवाड़ा- 1
  • नारायणपुर- 1
Last Updated : Jul 7, 2020, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.