छत्तीसगढ़ में 116 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. गुरुवार को प्रदेश में कुल 371 कोरोना पॉजिटिव मिले है और 5 लोगों की जान गई है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 34 पहुंच गया है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से गुरुवार को 5 मरीजों की मौत, 371 नए केस
22:55 July 23
कोरोना से 5 और मरीजों की मौत, अब तक 34 लोगों की गई जान
-
#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अभी अभी 116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/Ey1nnTh6vr
">#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020
अभी अभी 116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/Ey1nnTh6vr#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020
अभी अभी 116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/Ey1nnTh6vr
21:02 July 23
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 255 नए मरीज
-
255 new #COVID19 positive cases and 1 deaths have been reported today. Total number of cases now at 6254 including 1847 active cases, 4377 discharged cases and 30 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/wpBfaBDK3t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">255 new #COVID19 positive cases and 1 deaths have been reported today. Total number of cases now at 6254 including 1847 active cases, 4377 discharged cases and 30 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/wpBfaBDK3t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020255 new #COVID19 positive cases and 1 deaths have been reported today. Total number of cases now at 6254 including 1847 active cases, 4377 discharged cases and 30 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/wpBfaBDK3t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 255 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं दुर्ग के एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1,847 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.
20:57 July 23
कोरोना पॉजिटिव BSF जवान ने तोड़ा दम
दुर्ग : बीएसएफ के जवान की कोरोना से मौत हो गई है. जवान अम्बेडकर हॉस्पिटल रायपुर में अपनी अंतिम सांस ली. जवान का नाम कैलाश गढ़िया है, जिसे 17 जुलाई को जिला अस्पताल से अम्बेडकर हॉस्पिटल रेफर किया गया था. जवान की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसका कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
18:51 July 23
कांकेर में 12 बीएसएफ जवान समेत 20 नए कोरोना मरीज
कांकेर जिले में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं. इसमें से 12 जवान बीएसएफ के हैं, वहीं 6 प्रवासी मजदूर हैं. कोरोना पॉजिटिव सभी बीएसएफ जवान अन्तागढ़ में पदस्थ हैं.
17:05 July 23
कवर्धा में कोरोना ब्लॉस्ट, एक साथ मिले 34 नए मरीज
कवर्धा जिले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिले में एक साथ 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 33 केस पंडरिया से और 1 मरीज कवर्धा से मिला है. जिनमें 30 पुरुष और 4 महिला शामिल है. CMHO डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि की है.
09:08 July 23
बैगा जनजाति के युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में की आत्महत्या
कवर्धा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक बैगा जनजाति के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक 2 दिन पहले की चेन्नई से लौटा था. मृतक का नाम तुलसी बैगा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.युवक कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के दमगढ़ गांव का रहने वाला था.
06:43 July 23
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या हुई 1740, कुल पॉजिटिव केस 5999
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच बुधवार देर रात प्रदेश में 261 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं कुल 116 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 999 हो गई है. वही एक्टिव केस की अगर बात करे तो कुल 1740 हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन है. बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में आज से लॉकडाउन घोषित है.
22:55 July 23
कोरोना से 5 और मरीजों की मौत, अब तक 34 लोगों की गई जान
-
#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अभी अभी 116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/Ey1nnTh6vr
">#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020
अभी अभी 116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/Ey1nnTh6vr#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020
अभी अभी 116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/Ey1nnTh6vr
छत्तीसगढ़ में 116 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. गुरुवार को प्रदेश में कुल 371 कोरोना पॉजिटिव मिले है और 5 लोगों की जान गई है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 34 पहुंच गया है.
21:02 July 23
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 255 नए मरीज
-
255 new #COVID19 positive cases and 1 deaths have been reported today. Total number of cases now at 6254 including 1847 active cases, 4377 discharged cases and 30 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/wpBfaBDK3t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">255 new #COVID19 positive cases and 1 deaths have been reported today. Total number of cases now at 6254 including 1847 active cases, 4377 discharged cases and 30 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/wpBfaBDK3t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020255 new #COVID19 positive cases and 1 deaths have been reported today. Total number of cases now at 6254 including 1847 active cases, 4377 discharged cases and 30 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/wpBfaBDK3t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 255 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं दुर्ग के एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1,847 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.
20:57 July 23
कोरोना पॉजिटिव BSF जवान ने तोड़ा दम
दुर्ग : बीएसएफ के जवान की कोरोना से मौत हो गई है. जवान अम्बेडकर हॉस्पिटल रायपुर में अपनी अंतिम सांस ली. जवान का नाम कैलाश गढ़िया है, जिसे 17 जुलाई को जिला अस्पताल से अम्बेडकर हॉस्पिटल रेफर किया गया था. जवान की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसका कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
18:51 July 23
कांकेर में 12 बीएसएफ जवान समेत 20 नए कोरोना मरीज
कांकेर जिले में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं. इसमें से 12 जवान बीएसएफ के हैं, वहीं 6 प्रवासी मजदूर हैं. कोरोना पॉजिटिव सभी बीएसएफ जवान अन्तागढ़ में पदस्थ हैं.
17:05 July 23
कवर्धा में कोरोना ब्लॉस्ट, एक साथ मिले 34 नए मरीज
कवर्धा जिले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिले में एक साथ 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 33 केस पंडरिया से और 1 मरीज कवर्धा से मिला है. जिनमें 30 पुरुष और 4 महिला शामिल है. CMHO डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि की है.
09:08 July 23
बैगा जनजाति के युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में की आत्महत्या
कवर्धा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक बैगा जनजाति के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक 2 दिन पहले की चेन्नई से लौटा था. मृतक का नाम तुलसी बैगा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.युवक कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के दमगढ़ गांव का रहने वाला था.
06:43 July 23
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या हुई 1740, कुल पॉजिटिव केस 5999
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच बुधवार देर रात प्रदेश में 261 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं कुल 116 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 999 हो गई है. वही एक्टिव केस की अगर बात करे तो कुल 1740 हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन है. बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में आज से लॉकडाउन घोषित है.