ETV Bharat / city

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 72 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 637

latest-update-on-covid-19-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:52 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 10:09 PM IST

22:02 July 02

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 72 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 637

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोविड-19 के 72 नए मामलों की पहचान की गई है, जिसमें से 59 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 637 सक्रिय सहित कुल मामलों की संख्या 3013 है.

12:29 July 02

बस्तर: 10 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए

कोविड-19 अपडेट

बस्तर जिले में 10 और कोरोना पॉडिटिव मरीज मिले हैं. दरभा क्वॉरेटाइन सेंटर जांच के लिए आए10 प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी को डिमरापाल के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

06:08 July 02

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल 637 एक्टिव मरीज

District wise statistics of corona infectives
कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात तक 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 53 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 940 हो गई है. जिसमें एक्टिव केस की बात करें तो अभी छत्तीसगढ़ में कुल 623 एक्टिव केस है. राज्य में कुल 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बुधवार को इन जिलों में मिले पॉजिटिव मरीज- 

  • रायपुर - 31
  • राजनांदगांव - 18
  • दंतेवाड़ा - 8
  • बालोद - 3
  • कवर्धा - 4
  • कोरिया - 4
  • बिलासपुर - 3
  • कांकेर - 3
  • बलौदाबाजार - 2
  • मुंगेली - 1
  • नारायणपुर - 1
  • बीजापुर - 1

22:02 July 02

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 72 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 637

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोविड-19 के 72 नए मामलों की पहचान की गई है, जिसमें से 59 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 637 सक्रिय सहित कुल मामलों की संख्या 3013 है.

12:29 July 02

बस्तर: 10 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए

कोविड-19 अपडेट

बस्तर जिले में 10 और कोरोना पॉडिटिव मरीज मिले हैं. दरभा क्वॉरेटाइन सेंटर जांच के लिए आए10 प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी को डिमरापाल के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

06:08 July 02

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल 637 एक्टिव मरीज

District wise statistics of corona infectives
कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात तक 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 53 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 940 हो गई है. जिसमें एक्टिव केस की बात करें तो अभी छत्तीसगढ़ में कुल 623 एक्टिव केस है. राज्य में कुल 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बुधवार को इन जिलों में मिले पॉजिटिव मरीज- 

  • रायपुर - 31
  • राजनांदगांव - 18
  • दंतेवाड़ा - 8
  • बालोद - 3
  • कवर्धा - 4
  • कोरिया - 4
  • बिलासपुर - 3
  • कांकेर - 3
  • बलौदाबाजार - 2
  • मुंगेली - 1
  • नारायणपुर - 1
  • बीजापुर - 1
Last Updated : Jul 2, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.