ETV Bharat / city

CHHATTISGARH UPDATE: कोरबा में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, प्रदेश में कुल संक्रमित 1700 के पार - एम्स रायपुर

latest update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:06 PM IST

17:57 June 16

गरियाबंद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

गरियाबंद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि युवक रायगढ़ से लौटा था जो होम क्वॉरेंटाइन में था . बता दें कि गरियाबंद में आज ही 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. 

12:18 June 16

कोरोना वायरस संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

जिलाकुल केस एक्टिव केसमौत
दुर्ग 68383
राजनांदगांव 89380
बालोद4160
बेमेतरा37180
कवर्धा88480
रायपुर 1511021
धमतरी 821
बलौदाबाजार164800
महासमुंद73171
गरियाबंद 17100
बिलासपुर167841
रायगढ़68261
कोरबा2541780
जांजगीर-चांपा1411040
मुंगेली116340
गौरेला पेंड्रा मरवाही300
सरगुजा2710
कोरिया48190
सूरजपुर 1560
बलरामपुर71530
जशपुर85490
जगदलपुर521
कोंडागांव330
कांकेर2680

10:04 June 16

महासमुंद में एक कोरोना पॉजिटिव

महासमुंद में देर रात एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.इसके साथ ही जिले में कुल 17 एक्टिव मरीज हो गए हैं. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति पिथौरा विकासखंड के बम्हनी गांव का है. संक्रमित मरीज ओडिशा से लौटा है.
 

06:05 June 16

COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव की संख्या 1700 के पार

छत्तीसगढ़ में सोमवार को नए 44 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 116 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या एक हजार 715 है. वहीं प्रदेश में अभी 875 एक्टिव केसेज हैं. कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार देर रात तक आई रिपोर्ट में कोरबा से 16,बिलासपुर से 07, रायपुर से 07, मुंगेली से 04, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर, दुर्ग और कोंडागांव से 02-02, कोरिया और रायपुर से 1-1 मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. मरीज एम्स रायपुर में भर्ती था. मरीज पहले से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित था.

इस जिले के मरीज हुए डिस्चार्ज-

  • बलौदाबाजार और बिलासपुर से 19-19
  • सूरजपुर से 15
  • रायगढ़ से 12
  • जांजगीर से 10
  • रायपुर और दुर्ग से 8-8
  • महासमुंद से 7
  • कोरिया से 6
  • राजनांदगांव से 5
  • बलरामपुर और जशपुर से 3-3
  • सूरजपुर से 1

17:57 June 16

गरियाबंद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

गरियाबंद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि युवक रायगढ़ से लौटा था जो होम क्वॉरेंटाइन में था . बता दें कि गरियाबंद में आज ही 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. 

12:18 June 16

कोरोना वायरस संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

जिलाकुल केस एक्टिव केसमौत
दुर्ग 68383
राजनांदगांव 89380
बालोद4160
बेमेतरा37180
कवर्धा88480
रायपुर 1511021
धमतरी 821
बलौदाबाजार164800
महासमुंद73171
गरियाबंद 17100
बिलासपुर167841
रायगढ़68261
कोरबा2541780
जांजगीर-चांपा1411040
मुंगेली116340
गौरेला पेंड्रा मरवाही300
सरगुजा2710
कोरिया48190
सूरजपुर 1560
बलरामपुर71530
जशपुर85490
जगदलपुर521
कोंडागांव330
कांकेर2680

10:04 June 16

महासमुंद में एक कोरोना पॉजिटिव

महासमुंद में देर रात एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.इसके साथ ही जिले में कुल 17 एक्टिव मरीज हो गए हैं. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति पिथौरा विकासखंड के बम्हनी गांव का है. संक्रमित मरीज ओडिशा से लौटा है.
 

06:05 June 16

COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव की संख्या 1700 के पार

छत्तीसगढ़ में सोमवार को नए 44 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 116 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या एक हजार 715 है. वहीं प्रदेश में अभी 875 एक्टिव केसेज हैं. कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार देर रात तक आई रिपोर्ट में कोरबा से 16,बिलासपुर से 07, रायपुर से 07, मुंगेली से 04, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर, दुर्ग और कोंडागांव से 02-02, कोरिया और रायपुर से 1-1 मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. मरीज एम्स रायपुर में भर्ती था. मरीज पहले से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित था.

इस जिले के मरीज हुए डिस्चार्ज-

  • बलौदाबाजार और बिलासपुर से 19-19
  • सूरजपुर से 15
  • रायगढ़ से 12
  • जांजगीर से 10
  • रायपुर और दुर्ग से 8-8
  • महासमुंद से 7
  • कोरिया से 6
  • राजनांदगांव से 5
  • बलरामपुर और जशपुर से 3-3
  • सूरजपुर से 1
Last Updated : Jun 16, 2020, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.