ETV Bharat / city

Etv भारत Live Updates: संत कालीचरण की आज भी नहीं हो पाई रिहाई - श्रीलंका में देशव्यापी सोशल मीडिया ब्लैकआउट

Latest Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 9:10 PM IST

21:09 April 03

संत कालीचरण की आज भी नहीं हो पाई रिहाई

महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के मामले में संत कालीचरण की रिहाई रविवार को भी टल गई.

19:21 April 03

संत कालीचरण की रिहाई की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी

संत कालीचरण की रिहाई की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी का माहौल है. जेल के बाहर समर्थक ओम काली के नारे लगा रहे हैं. आज होनी है कालीचरण की रिहाई

17:16 April 03

साईंनाथ कॉलोनी से गायब तीन साल के वंश का शव बरामद

रायपुर के साईंनाथ कॉलोनी से गायब वंश नायक का शव बरामद कर लिया गया है. तालाब से पुलिस ने शव बरामद किया है. जलकुंभी में यह शव फंसा हुआ था. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं

17:09 April 03

बस्तर में ओबीसी वर्ग ने सीएम बघेल की सभा का किया बहिष्कार

बस्तर में ओबीसी वर्ग ने सीएम भूपेश बघेल की सभा का बहिष्कार किया है. पिछड़ा वर्ग की 2 महत्वपूर्ण मांग पूरी नहीं होने पर हजारों लोगों ने चंद मिनटों में खाली की अपनी कुर्सी. 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग और बस्तर के पेसा कानून में सदस्य देने की मांग कर रहे हैं लोग. मुख्यमंत्री ने कहा भ्रांतियां की स्थिति पैदा हुई है, मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की लागत से पिछड़ा समाज भवन, बस्तर में बनाने की घोषणा की थी. जिसे समाज ने ग्रहण करने से इनकार कर दिया है.

17:06 April 03

रायपुर के साईंनाथ कॉलोनी से गायब बच्चे का नहीं लगा सुराग

रायपुर के साईंनाथ कॉलोनी से तीन साल का मासूम गायब हो गया है. इस बच्चे का अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है. 24 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी नहीं मिला लापता वंश. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बच्चा चोरी होने की आशंका के तहत अब तक फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आया है. सरस्वती नगर थाना पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी का केस दर्ज किया है.

15:07 April 03

पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर बस्तर शिक्षक संघ ने सीएम बघेल का किया स्वागत

सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे का रविवार को दूसरा दिन था. सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद वह जगदलपुर के टाउनहॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर बस्तर के शिक्षक संघ ने सीएम बघेल का आभार जताया. शिक्षक संघ ने सीएम बघेल को लड्डूओं से तौला. शिक्षकों ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाए. पूरा टाउनहॉल तालियों से गूंज उठा.

12:56 April 03

गरियाबंद: सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और मौत

बिग ब्रेकिंग गरियाबंद: सुपेबेड़ा में किडनी बीमारी से एक और मौत

किडनी की बीमारी से कई सालों से पीड़ित था पुरेंद्र

गरियाबंद शासकीय अस्पताल, रायपुर मेकाहारा, एम्स में करा चुका था इलाज

बीता रात 2 बजे हुई मौत

बीमारियों के चलते आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था पुरेंद्र

सुपेबेड़ा में अब तक 78 लोगों की किडनी की बीमारी से हो चुकी है मौत

12:45 April 03

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंच गए हैं. हेलीपैड से वे सीधे दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना हुए हैं.

11:20 April 03

दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेंगे सीएम भूपेश बघेल

चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे. सीएम के आने से पहले ही 5100 रुपये की भंडारे की रसीद मां दंतेश्वरी कमेटी में काटी गई है. मां दंतेश्वरी की पूजा के बाद सीएम 12 अंकवार माझी चालकी, सेवादार सहित 80 लोगों को अपने हाथों से भंडारा खिलाएंगे. मंदिर प्रांगण में लगे स्व सहायता समूह की दीदियों से मुलाकात कर महुआ से बने लड्डू भी खाएंगे.

08:17 April 03

BREAKING NEWS

श्रीलंका ने देशव्यापी सोशल मीडिया ब्लैकआउट किया. इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में लोगों के हिंसक प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने देश में इमरजेंसी लगा दी. श्रीलंका में लोगों को घंटों बिजली कटौती, ईंधन की कमी, राशन और अन्य दूसरे सामानों सहित आवश्यक दवाओं की भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. (social media blackout in Sri Lanka)

21:09 April 03

संत कालीचरण की आज भी नहीं हो पाई रिहाई

महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के मामले में संत कालीचरण की रिहाई रविवार को भी टल गई.

19:21 April 03

संत कालीचरण की रिहाई की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी

संत कालीचरण की रिहाई की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी का माहौल है. जेल के बाहर समर्थक ओम काली के नारे लगा रहे हैं. आज होनी है कालीचरण की रिहाई

17:16 April 03

साईंनाथ कॉलोनी से गायब तीन साल के वंश का शव बरामद

रायपुर के साईंनाथ कॉलोनी से गायब वंश नायक का शव बरामद कर लिया गया है. तालाब से पुलिस ने शव बरामद किया है. जलकुंभी में यह शव फंसा हुआ था. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं

17:09 April 03

बस्तर में ओबीसी वर्ग ने सीएम बघेल की सभा का किया बहिष्कार

बस्तर में ओबीसी वर्ग ने सीएम भूपेश बघेल की सभा का बहिष्कार किया है. पिछड़ा वर्ग की 2 महत्वपूर्ण मांग पूरी नहीं होने पर हजारों लोगों ने चंद मिनटों में खाली की अपनी कुर्सी. 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग और बस्तर के पेसा कानून में सदस्य देने की मांग कर रहे हैं लोग. मुख्यमंत्री ने कहा भ्रांतियां की स्थिति पैदा हुई है, मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की लागत से पिछड़ा समाज भवन, बस्तर में बनाने की घोषणा की थी. जिसे समाज ने ग्रहण करने से इनकार कर दिया है.

17:06 April 03

रायपुर के साईंनाथ कॉलोनी से गायब बच्चे का नहीं लगा सुराग

रायपुर के साईंनाथ कॉलोनी से तीन साल का मासूम गायब हो गया है. इस बच्चे का अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है. 24 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी नहीं मिला लापता वंश. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बच्चा चोरी होने की आशंका के तहत अब तक फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आया है. सरस्वती नगर थाना पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी का केस दर्ज किया है.

15:07 April 03

पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर बस्तर शिक्षक संघ ने सीएम बघेल का किया स्वागत

सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे का रविवार को दूसरा दिन था. सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद वह जगदलपुर के टाउनहॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर बस्तर के शिक्षक संघ ने सीएम बघेल का आभार जताया. शिक्षक संघ ने सीएम बघेल को लड्डूओं से तौला. शिक्षकों ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाए. पूरा टाउनहॉल तालियों से गूंज उठा.

12:56 April 03

गरियाबंद: सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और मौत

बिग ब्रेकिंग गरियाबंद: सुपेबेड़ा में किडनी बीमारी से एक और मौत

किडनी की बीमारी से कई सालों से पीड़ित था पुरेंद्र

गरियाबंद शासकीय अस्पताल, रायपुर मेकाहारा, एम्स में करा चुका था इलाज

बीता रात 2 बजे हुई मौत

बीमारियों के चलते आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था पुरेंद्र

सुपेबेड़ा में अब तक 78 लोगों की किडनी की बीमारी से हो चुकी है मौत

12:45 April 03

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंच गए हैं. हेलीपैड से वे सीधे दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना हुए हैं.

11:20 April 03

दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेंगे सीएम भूपेश बघेल

चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे. सीएम के आने से पहले ही 5100 रुपये की भंडारे की रसीद मां दंतेश्वरी कमेटी में काटी गई है. मां दंतेश्वरी की पूजा के बाद सीएम 12 अंकवार माझी चालकी, सेवादार सहित 80 लोगों को अपने हाथों से भंडारा खिलाएंगे. मंदिर प्रांगण में लगे स्व सहायता समूह की दीदियों से मुलाकात कर महुआ से बने लड्डू भी खाएंगे.

08:17 April 03

BREAKING NEWS

श्रीलंका ने देशव्यापी सोशल मीडिया ब्लैकआउट किया. इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में लोगों के हिंसक प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने देश में इमरजेंसी लगा दी. श्रीलंका में लोगों को घंटों बिजली कटौती, ईंधन की कमी, राशन और अन्य दूसरे सामानों सहित आवश्यक दवाओं की भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. (social media blackout in Sri Lanka)

Last Updated : Apr 3, 2022, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.