ETV Bharat / city

Fathers day 2022 : जानिए कब है फादर्स डे, क्यों मनाया गया ये दिन ? - Fathers Day celebrated in India

हमारे देश में हर माह कोई ना कोई दिन किसी के लिए जरुर समर्पित रहता (Fathers Day in India) है. ऐसा ही एक दिन फादर्स डे भी है. ये दिन पिता को समर्पित किया गया है.

know-when-is-fathers-day
जानिए कब है फादर्स डे
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:19 AM IST

रायपुर : फादर्स डे अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने का दिन होता (Fathers Day in India) है. इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति अपने आदर को तरह तरह के माध्यम से दर्शाते हैं. फादर्स डे अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मनाया जाने वाला दिवस है, अतः यह दिवस इसी दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है. फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. पिता अपने परिवार के लिए प्रतिदिन कार्य करते हैं और उससे जो भी पूंजी प्राप्त होती है, वह परिवार के सुख के लिए लगा देते हैं. यदि आसान शब्दों में कहे तो पिता हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण आधार होता है, जो किसी भी तरह की समस्याओं से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं. पिता के बारे में जितना कहे उतना कम है. पिता परिवार के महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक होते हैं.

क्या होता है फादर्स डे : वह अपनी खुशियों का बलिदान देकर अपने बच्चों और परिवार की खुशियों का ध्यान रखते (Fathers Day celebrated in India) हैं. वह अपने बच्चों से प्यार भी करते हैं और बच्चे गलत कार्य करते हैं तो उन्हें डांटते भी है, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और खुशी के खातिर वे मेहनत करने से कभी नहीं कतराते हैं. इसलिए हर साल पिता के सम्मान के लिए फादर्स डे मनाया जाता है. यह दिवस इसीलिए भी मनाया जाता है क्योंकि जिन लोगों के पिता नहीं होते हैं उन्हें पिता का महत्व तथा उनकी कमी का अनुभव ना हो. जिन लोगों के पिता की मृत्यु हो जाती है. वह भी इस दिवस को बड़े अच्छे से मनाते हैं.

फादर्स डे का इतिहास : फादर्स डे मनाने के पीछे इसका एक महत्वपूर्ण इतिहास (Fathers Day History) है. इस दिवस के मनाने का पहला आईडिया सोनोरा लौइस स्मार्ट डोड के दिमाग़ में आया. इन्होने ही पहली बार एक विशेष दिन अपने पिता विलियम स्मार्ट को विशेष रूप से सम्मानित करने की योजना बनायी. यह अपने पिता को सम्मान देने का एक नया तरीका था. जिसमे क्रिएटिविटी को भी स्थान प्राप्त हो रहा था. इस वजह से यह दिन काफी मशहूर हुआ और लोगों ने इस दिवस को मनाना शुरू किया.

कब से मनाया जाने लगा फादर्स डे : सोनोरा ने यह दिवस जून के पहले रविवार को मनाने की योजना बनायी, क्योंकि यह दिवस इनके पिता के जन्मदिवस के क़रीब था. इस तरह से यह दिवस पहली बार 19 जून 1910 को वाशिंगटन के स्पोकेन में मनाया गया. वर्ष 1966 में प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे का आयोजन किया. इसके उपरान्त वर्ष 1972 में प्रेसिंडेंट रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे को औपचारिक छुट्टी का दिन घोषित( Fathers Day celebrated for the first time) किया.

क्यों मनाया जाता है फादर्स डे : समय के साथ आजकल के लोग इतने व्यस्त हो गये हैं, कि अपने सपने के पीछे घर को समय नहीं दे पाते (Fathers day 2022) हैं. वे अपने माता पिता से बहुत अधिक प्रेम करते हैं, किन्तु अपने प्रेम को दर्शाने का समय नहीं पा सकते हैं. ऐसे में यह एक दिन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इस दिन सभी बच्चे अपने पिता के प्रति प्रेम जाहिर करते हैं. इस दिन बच्चे सारा दिन अपने पिता के साथ गुजारते हैं, जिससे उनके बीच आई दूरियां कम हो जाती है.

रायपुर : फादर्स डे अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने का दिन होता (Fathers Day in India) है. इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति अपने आदर को तरह तरह के माध्यम से दर्शाते हैं. फादर्स डे अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मनाया जाने वाला दिवस है, अतः यह दिवस इसी दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है. फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. पिता अपने परिवार के लिए प्रतिदिन कार्य करते हैं और उससे जो भी पूंजी प्राप्त होती है, वह परिवार के सुख के लिए लगा देते हैं. यदि आसान शब्दों में कहे तो पिता हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण आधार होता है, जो किसी भी तरह की समस्याओं से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं. पिता के बारे में जितना कहे उतना कम है. पिता परिवार के महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक होते हैं.

क्या होता है फादर्स डे : वह अपनी खुशियों का बलिदान देकर अपने बच्चों और परिवार की खुशियों का ध्यान रखते (Fathers Day celebrated in India) हैं. वह अपने बच्चों से प्यार भी करते हैं और बच्चे गलत कार्य करते हैं तो उन्हें डांटते भी है, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और खुशी के खातिर वे मेहनत करने से कभी नहीं कतराते हैं. इसलिए हर साल पिता के सम्मान के लिए फादर्स डे मनाया जाता है. यह दिवस इसीलिए भी मनाया जाता है क्योंकि जिन लोगों के पिता नहीं होते हैं उन्हें पिता का महत्व तथा उनकी कमी का अनुभव ना हो. जिन लोगों के पिता की मृत्यु हो जाती है. वह भी इस दिवस को बड़े अच्छे से मनाते हैं.

फादर्स डे का इतिहास : फादर्स डे मनाने के पीछे इसका एक महत्वपूर्ण इतिहास (Fathers Day History) है. इस दिवस के मनाने का पहला आईडिया सोनोरा लौइस स्मार्ट डोड के दिमाग़ में आया. इन्होने ही पहली बार एक विशेष दिन अपने पिता विलियम स्मार्ट को विशेष रूप से सम्मानित करने की योजना बनायी. यह अपने पिता को सम्मान देने का एक नया तरीका था. जिसमे क्रिएटिविटी को भी स्थान प्राप्त हो रहा था. इस वजह से यह दिन काफी मशहूर हुआ और लोगों ने इस दिवस को मनाना शुरू किया.

कब से मनाया जाने लगा फादर्स डे : सोनोरा ने यह दिवस जून के पहले रविवार को मनाने की योजना बनायी, क्योंकि यह दिवस इनके पिता के जन्मदिवस के क़रीब था. इस तरह से यह दिवस पहली बार 19 जून 1910 को वाशिंगटन के स्पोकेन में मनाया गया. वर्ष 1966 में प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे का आयोजन किया. इसके उपरान्त वर्ष 1972 में प्रेसिंडेंट रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे को औपचारिक छुट्टी का दिन घोषित( Fathers Day celebrated for the first time) किया.

क्यों मनाया जाता है फादर्स डे : समय के साथ आजकल के लोग इतने व्यस्त हो गये हैं, कि अपने सपने के पीछे घर को समय नहीं दे पाते (Fathers day 2022) हैं. वे अपने माता पिता से बहुत अधिक प्रेम करते हैं, किन्तु अपने प्रेम को दर्शाने का समय नहीं पा सकते हैं. ऐसे में यह एक दिन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इस दिन सभी बच्चे अपने पिता के प्रति प्रेम जाहिर करते हैं. इस दिन बच्चे सारा दिन अपने पिता के साथ गुजारते हैं, जिससे उनके बीच आई दूरियां कम हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.