ETV Bharat / city

आदिवासी समाज को 32% आरक्षण मिलने तक भाजपा आंदोलन करेगी: केदार कश्यप - अनुसूचित जनजाति वर्ग

राजधानी रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आज अनुसूचित जनजाति आरक्षण में हुए कटौती को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की. भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा "प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के साथ बहुत बड़ा छल किया गया है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नेतृत्व में आदिवासी समाज प्रदेश सरकार के खिलाफ बस्तर, सरगुजा व दुर्ग संभाग के नेशनल हाईवे जाम करेगी और अपना उग्र आंदोलन करेगी."

Kedar Kashyap targets government on reservation
आदिवासी समाज को उसका हक मिलने तक आंदोलन रहेगा जारी
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:23 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर ने आज अनुसूचित जनजाति आरक्षण में हुए कटौती को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम उपस्थित रहे. भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा "प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के साथ बहुत बड़ा छल (Kedar Kashyap targets government on reservation) किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार की अनदेखी के कारण हाई कोर्ट से जो निर्णय हुआ है, उसका असर अब दिखने लगा है."

नंदकुमार साय ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना: भाजपा वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कहा "भाजपा द्वारा आदिवासियों की मांगों को देखते हुए वर्ष 2012 में अनुसूचित जनजाति आरक्षण 20% से बढ़ाकर 32% तक किया था. जो प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण 20% हो गया है. यह आदिवासियों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा किया गया छल है. आदिवासी समाज प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इसका करारा जवाब देगी." उन्होंने कहा कि "भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नेतृत्व में आदिवासी समाज प्रदेश सरकार के खिलाफ बस्तर, सरगुजा व दुर्ग संभाग के नेशनल हाईवे जाम करेगी और अपना उग्र आंदोलन करेगी. प्रदेश सरकार के आदिवासी विधायक व मंत्री स्पष्ट करें कि वह अनुसूचित जनजाति समाज के साथ हैं या फिर शासन के साथ."

यह भी पढ़ें: सरकार के जनघोषणा पत्र में किए वादे आज तक अधूरे, लबरा सरकार के खिलाफ भाजयुमो सड़क से सदन तक लड़ेगी लड़ाई: रवि भगत


आदिवासी समाज को उसका हक मिलने तक आंदोलन रहेगा जारी: पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा "जिला स्तर पर जो स्थानीय भर्ती होती थी. उसमें जो स्थानीय लोगों को अवसर मिलता था, अब वह बंद हो रहा है. अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने यह दर्शाया है कि आदिवासी समाज से उनका कोई सरोकार नहीं है."

केदार कश्यप ने बताई आंदोलन की रूपरेखा: भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा "सर्व आदिवासी समाज 32% आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. उन्होंने आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि "अक्टूबर माह में बस्तर, सरगुजा व दुर्ग के संभाग में नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया जायेगा. अनुसूचित जनजाति वर्ग प्रदेश सरकार के द्वारा आरक्षण की भी कटौती को लेकर प्रदर्शन करेंगे. 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक ग्राम संपर्क अभियान चलाकर जनजाति समाज के द्वारा आरक्षण में किए गए कमी को बढ़ाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मध्य बस्तर और सरगुजा संभाग की कांग्रेस के जनजाति विधायकों के निवास कार्यालय में प्रदर्शन करके घेराव किया जाएगा. दीपावली के बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा ब्लॉक स्तर पर बाइक रैली निकाली जाएगी. जब तक आदिवासी समाज को उसका 32% आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करती रहेगी."

रायपुर: राजधानी रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर ने आज अनुसूचित जनजाति आरक्षण में हुए कटौती को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम उपस्थित रहे. भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा "प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के साथ बहुत बड़ा छल (Kedar Kashyap targets government on reservation) किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार की अनदेखी के कारण हाई कोर्ट से जो निर्णय हुआ है, उसका असर अब दिखने लगा है."

नंदकुमार साय ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना: भाजपा वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कहा "भाजपा द्वारा आदिवासियों की मांगों को देखते हुए वर्ष 2012 में अनुसूचित जनजाति आरक्षण 20% से बढ़ाकर 32% तक किया था. जो प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण 20% हो गया है. यह आदिवासियों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा किया गया छल है. आदिवासी समाज प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इसका करारा जवाब देगी." उन्होंने कहा कि "भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नेतृत्व में आदिवासी समाज प्रदेश सरकार के खिलाफ बस्तर, सरगुजा व दुर्ग संभाग के नेशनल हाईवे जाम करेगी और अपना उग्र आंदोलन करेगी. प्रदेश सरकार के आदिवासी विधायक व मंत्री स्पष्ट करें कि वह अनुसूचित जनजाति समाज के साथ हैं या फिर शासन के साथ."

यह भी पढ़ें: सरकार के जनघोषणा पत्र में किए वादे आज तक अधूरे, लबरा सरकार के खिलाफ भाजयुमो सड़क से सदन तक लड़ेगी लड़ाई: रवि भगत


आदिवासी समाज को उसका हक मिलने तक आंदोलन रहेगा जारी: पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा "जिला स्तर पर जो स्थानीय भर्ती होती थी. उसमें जो स्थानीय लोगों को अवसर मिलता था, अब वह बंद हो रहा है. अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने यह दर्शाया है कि आदिवासी समाज से उनका कोई सरोकार नहीं है."

केदार कश्यप ने बताई आंदोलन की रूपरेखा: भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा "सर्व आदिवासी समाज 32% आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. उन्होंने आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि "अक्टूबर माह में बस्तर, सरगुजा व दुर्ग के संभाग में नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया जायेगा. अनुसूचित जनजाति वर्ग प्रदेश सरकार के द्वारा आरक्षण की भी कटौती को लेकर प्रदर्शन करेंगे. 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक ग्राम संपर्क अभियान चलाकर जनजाति समाज के द्वारा आरक्षण में किए गए कमी को बढ़ाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मध्य बस्तर और सरगुजा संभाग की कांग्रेस के जनजाति विधायकों के निवास कार्यालय में प्रदर्शन करके घेराव किया जाएगा. दीपावली के बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा ब्लॉक स्तर पर बाइक रैली निकाली जाएगी. जब तक आदिवासी समाज को उसका 32% आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करती रहेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.