रायपुर/हैदराबादः करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कठोर व्रत (Strict Fasting) रखी हुई हैं. दिन भर बिना कुछ खाए-पिए वह पति के लंबे उम्र की कामना कर रही हैं. ऐसे में जीवनसाथी इस व्रत पर अलग-अलग तरीके से एक दूसरे को विश कर रहे हैं.
इस व्रत पर संदेश देकर व्रत की शुभकामना और बधाई (Best Wishes And Congratulations) दी जा रही है तो दूसरी ओर पति अपनी जीवन संगिनी के लिए आकर्षक तोहफा भी भेंट कर रहे हैं. तो आइए हम आपको बता रहे हैं कि इस करवा चौथ पर आप किन मशहूर संदेशों के माध्यम से अपने जीवन साथी को विश करें.
- सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।
Happy Karva Chauth 2021
- सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
- जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए.
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा हो जाए.
- सजधज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले लगाएगा पिया.