रायपुर: गुरुवार को रायपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. नेशनल मोनेटाजेशन पाइपलाइन (NMP) को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार Monetization के जरिए देश को लूट रही है.
रायपुर के राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन के साथ सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) भी मौजूद रहे. अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि Demonetization और Monetization पीएम मोदी के जुड़वां बच्चे हैं. Demonetization से देश के गरीबों, छोटे कारोबारियों को लूटा गया. अब Monetization के जरिए देश की विरासत को लूटा जा रहा है. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने ये काम किया है.
Investgarh Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की अपार संभावनाएं: भूपेश बघेल
अजय माकन ने कहा कि UPA सरकार ने देश के सामरिक महत्व की चीजों को कभी मेगा सेल में नहीं लगाया. सबसे अधिक कमाई रेलवे को होती है, उसे बेचने की तैयारी की जा रही है. 12 मंत्रालयों के 20 परिसंपत्तियों का वर्गीकरण करते हुए उन्हें निजी क्षेत्र को सौंपने के लिए चिन्हित किया है.
माकन ने कहा कि राज्य सरकारों की जमीनें केंद्र कौड़ियों के भाव में बेच रही है. क्या इसकी राशि राज्य सरकारों को मिलेगी. कांग्रेस इसे लेकर देशभर में आंदोलन करेगी. 70 साल की संपत्ति केंद्र कौड़ियों के भाव बेच रही है.