ETV Bharat / city

5 सितंबर को झारखंड में विशेष सत्र, रायपुर में डटे विधायक हो सकते हैं रवाना - Jharkhand MLA leaves from Raipur

special session in Jharkhand रायपुर में डटे झारखंड के सभी विधायक और मंत्री जल्द ही झारखंड रवाना हो सकते हैं. झारखंड में 5 सितंबर को विशेष सत्र है जिसमें वे शामिल हो सकते हैं.Jharkhand political crisis

special session in Jharkhand
झारखंड विधायक रायपुर से रवाना
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 9:34 PM IST

रायपुर: पिछले 4 दिनों से झारखंड के विधायक के रायपुर के मेफेयर ग्लोफ रिजॉर्ट में डेरा डाले हुए हैं. कैबिनेट की बैठक की वजह से मंगलवार को रायपुर आए कांग्रेस के चार मंत्री राजधानी रायपुर से बुधवार शाम झारखंड वापस लौटे थे. शुक्रवार शाम कांग्रेस के दो मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख वापस रायपुर आ गए हैं. बताया जा रहा है कि 5 सितंबर को झारखंड में विशेष सत्र आयोजित किया गया है. जिस वजह से 5 सितंबर सुबह रायपुर में डटे झारखंड के सभी विधायक और मंत्री वापस झारखंड जा सकते हैं.special session in Jharkhand

Jharkhand Political Crisis: पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए झारखंड विधायक

मंगलवार शाम को 31 झारखंड के विधायक रायपुर पहुंचे थे. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और 8 अन्य लोग रायपुर में हैं. 31 विधायकों में 12 कांग्रेस और 19 जेएमएम के विधायक थे. 12 कांग्रेस के विधायकों में 4 मंत्री भी थे. जो कैबिनेट की बैठक की वजह से बुधवार शाम झारखंड के लिए रवाना हुए थे. अभी कुल रायपुर में 31 विधायक डटे हुए हैं जिसमें कांग्रेस के दो मंत्री भी हैं.

रायपुर: पिछले 4 दिनों से झारखंड के विधायक के रायपुर के मेफेयर ग्लोफ रिजॉर्ट में डेरा डाले हुए हैं. कैबिनेट की बैठक की वजह से मंगलवार को रायपुर आए कांग्रेस के चार मंत्री राजधानी रायपुर से बुधवार शाम झारखंड वापस लौटे थे. शुक्रवार शाम कांग्रेस के दो मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख वापस रायपुर आ गए हैं. बताया जा रहा है कि 5 सितंबर को झारखंड में विशेष सत्र आयोजित किया गया है. जिस वजह से 5 सितंबर सुबह रायपुर में डटे झारखंड के सभी विधायक और मंत्री वापस झारखंड जा सकते हैं.special session in Jharkhand

Jharkhand Political Crisis: पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए झारखंड विधायक

मंगलवार शाम को 31 झारखंड के विधायक रायपुर पहुंचे थे. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और 8 अन्य लोग रायपुर में हैं. 31 विधायकों में 12 कांग्रेस और 19 जेएमएम के विधायक थे. 12 कांग्रेस के विधायकों में 4 मंत्री भी थे. जो कैबिनेट की बैठक की वजह से बुधवार शाम झारखंड के लिए रवाना हुए थे. अभी कुल रायपुर में 31 विधायक डटे हुए हैं जिसमें कांग्रेस के दो मंत्री भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.