रायपुर : राजधानी में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. रायपुर के सदर बाजार ( Sadar Bazar of Raipur) में 3 करोड़ के हीरे-जवाहरातों की चोरी हो गई है. दुकान में रखे 4 लाख रुपये नकद भी चोर ले उड़े. चोरी का शक शॉप में काम करने वाले नौकर प्रकाश पर जा रहा है. घटना के बाद से प्रकाश फरार है. करीब डेढ़ महीने पहले की दुकान मालिक ने उसे नौकरी पर रखा था. नगीना जेम्स शोरूम (Nagina Gems Showroom) के मालिक नरेंद्र दुग्गड़ से सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
शॉप के मालिक नरेंद्र दुग्गड़ ने बताया कि शनिवार की रात शोरूम बंद करने के बाद वे घर चले गए थे. सोमवार सुबह जब 11 बजे के आसपास दुकान खोली तो देखा कि बेशकीमती जेवरात चोरी हो चुके थे. लॉकर से नकद भी गायब था. रविवार होने की वजह से नाहटा मार्केट पूरी तरह से बंद था. इस वजह से चोरी की जानकारी किसी को नहीं हुई. दुकानदार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही काम करने उनके पास एक नया नौकर प्रकाश आया हुआ था. पुलिस ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की तो प्रकाश का नंबर बंद था. फिलहाल पुलिस उसे ही संदिग्ध मानकर छानबीन कर रही है.
सराफा व्यापारी को लुटेरों ने मारी गोली, केदार कश्यप के निवास से महज 100 मीटर की दूरी पर वारदात
पुलिस साइबर टीम की मदद से फरार नौकर की तलाश कर रही है. दुकान का सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है. जांच के बाद ही पुलिस ने किसी नतीजे पर पहुंचने की बात की है. सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि चोरी हुए हीरे-जवाहरात और नगीने की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए के आसपास है. इस घटना को दो लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. उनका कहना है कि उनके यहां काम करने वाला नौकर अलवर राजस्थान का रहने वाला है. उस पर शक जाहिर किया जा रहा है.
जगदलपुर में सराफा व्यापारी पर चली गोली
जगदलपुर में रविवार की रात दुकान से लौटते वक्त सराफा व्यापारी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. जाते-जाते अज्ञात लुटेरों ने उन पर 4 गोलियां भी चलाईं. घायल सराफा व्यापारी को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस बैग को लूटा गया, उसमें करीब आधा किलो सोना रखा हुआ था.